बिलसापुर. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर का जश्न मना रहे एक राजमिस्त्री ने अपने चौकीदार दोस्त की हत्या कर दी. घटना...
बिलसापुर. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर का जश्न मना रहे एक राजमिस्त्री ने अपने चौकीदार दोस्त की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस आज मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया और आरोपी राजमिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान काठा कोनी के भिलौनी गांव के निवासी सोनू उर्फ सुरेश सूर्यवंशी के रूप में हुई है. मृतक सुरेश सूर्यवंशी सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रिंग रोड-2 में निर्माणाधीन मकान में चौकीदारी का काम करता था. जबकि आरोपी राजमिस्त्री अजीत टोप्पो (सारंगढ़ निवासी) भी उसी निर्माणाधीन मकान में काम करता था और वहीं निवासरत था. दोनों ने मिलकर साल 2024 के आखिरी दिन 31 दिसंबर को शराब के साथ मुर्गा पार्टी करने का प्लान बनाया था. दोनों आपस में पैसे मिलाकर शराब खरीदी. राजमिस्त्री अजीत ने मुर्गा लाया, फिर सब्जी बनाकर दोनों आपस में शराब पार्टी की. इसी दौरान दोनों के बीच मुर्गा और चावल खरीदने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच धक्का मुक्की शुरू हो गई. इसी दौरान राजमिस्त्री अजीत ने चौकीदार सुरेश को धक्का मार दिया. धक्का लगने पर चौकीदार पीछे ईटों में जा गिरा, जहां उसके सिर पर ईंट से गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस आरोपी राजमिस्त्री को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.