Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


महाकुंभ के लिए 3250 लोगों को मिली टिकट, विधायक रिकेश द्वारा 5 हजार कंबल की पहली खेप पहुंची प्रयागराज, एक तरफ किराया योजना बर्थ उपलब्धता तक जारी, 45 हजार कंबल और भेजेंगे विधायक रिकेश सेन

भिलाई,असल बात भिलाई नगर, जनवरी। विधायक रिकेश सेन द्वारा प्रयागराज महाकुंभ जाने के इच्छुक वैशाली नगर विधानसभा के दर्शनार्थियों के लिए रेल्वे ...

Also Read

भिलाई,असल बात


भिलाई नगर, जनवरी। विधायक रिकेश सेन द्वारा प्रयागराज महाकुंभ जाने के इच्छुक वैशाली नगर विधानसभा के दर्शनार्थियों के लिए रेल्वे के एक तरफ स्लीपर टिकट का किराया देने की पूर्व घोषणा के अनुसार अलग-अलग तिथियों पर अब तक 3 हजार 250 लोगों को टिकट वितरण किया जा चुका है। बढ़ती सर्दी के मद्देनजर श्री सेन द्वारा विभिन्न अखाड़ों के माध्यम से तीर्थयात्रियों को भेजें गए 5000 कंबल का वितरण 12 और 13 जनवरी को किया जा चुका है। श्री सेन ने बताया कि लगभग 50 हजार कंबल वैशाली नगर विधानसभा से भिजवाए जा रहे हैं ताकि ठंड से अधिक से अधिक महाकुंभ पहुंचे दर्शनार्थियों को राहत मिले और जरूरतमंद लोग जो प्रयागराज पहुंच रहे हैं उनको मौसम की वजह से दिक्कत न हो। 

श्री सेन ने कहा कि हमने तय किया था कि वैशाली नगर विधानसभा से जो लोग भी महाकुंभ में जाना चाहते हैं प्रयागराज, उनके एक तरफ का किराया हम देंगे। जितने लोगों ने आवेदन किया था और जिनके कंफर्म टिकट बन चुके थे, ऐसे 3 हजार 250 इच्छुक दर्शनार्थियों को आज हमने टिकट वितरण किया है। और जो कोई लोग जाना चाहते हैं वैशाली नगर विधानसभा से, उनके एक तरफ का किराया हम देते हुए आने-जाने का कंफर्म भी दे रहे हैं। प्रयागराज में ठंड

बहुत ज्यादा है, अपनी विधानसभा से 50 हजार कंबल हम यहां से भेजने का संकल्प लिए हैं जिसमें 5 हजार कंबल की पहली खेप भेज चुके हैं और भी कोई आवश्यकता पडे़गी तो सनातन धर्म के इस बड़े महापर्व के लिए हम सभी सहयोग के लिए तत्पर हैं ताकि अधिक से अधिक लोग महाकुंभ पहुंच कर इसका लाभ ले सकें।

असल बात,न्यूज