Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


धान खरीदी का आज अंतिम दिन, रायपुर में 33 डिग्री पहुंचा पारा, राज्य निर्वाचन आयुक्त से मिलेंगे कांग्रेसी…

  रायपुर. राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आज भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन होगा, जिसमें सीएम विष्णुदेव साय के साथ मंत्रिमंडल के सदस्य, स...

Also Read

 रायपुर. राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आज भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन होगा, जिसमें सीएम विष्णुदेव साय के साथ मंत्रिमंडल के सदस्य, सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. सम्मेलन में 10 हजार से अधिक कार्यकर्ता पहुंचेंगे. कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से शुरू होगा, जिसमें महापौर और रायपुर के 70 पार्षदों के पक्ष में रणनीति बनाई जाएगी. भाजपा की जीत के लिए कार्यकर्ता में जोश भरा जाएगा.



धान खरीदी का आज अंतिम दिन

रायपुर. छत्तीसगढ़ में खरीफ वर्ष 2024 25 के लिए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का आज अंतिम दिन है. राज्य सरकार ने इस साल 160 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य रखा था. अब तक किसान 146 लाख मीट्रिक से अधिक धान बेच चुके हैं. प्रदेशभर में 2739 उपार्जन केंद्र बनाए गए थे, जहां 25 लाख 21 हजार से अधिक किसानों ने अपना धान बेचा.

रायपुर. छत्तीसगढ़ में अब गर्मी बढ़ने लगी है. गुरुवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के सभी हिस्सों में गर्मी से लोग परेशान रहे. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले चार दिनों में न्यूनतम तापमान में क्रमिक रूप से एक से तीन डिग्री तक वृद्धि होगी. इससे गर्मी लगातार बढ़ेगी. प्रदेश में उत्तर से ठंडी हवा आने का सिलसिला थम गया है. वातावरण में अब शुष्कता बढ़ने लगी है. मौसम साफ है. इस वजह से दिन और रात के तापमान में वृद्धि हो रही है. राजधानी रायपुर में दिन का तापमान 33 डिग्री रिकार्ड किया गया.

राज्य निर्वाचन आयुक्त से मिलेंगे कांग्रेसी

रायपुर. धमतरी में महापौर प्रत्याशी का नामांकन रद्द कर दिया गया है. इस मामले को लेकर कांग्रेसी आज राज्य निवार्चन आयुक्त से मुलाकात करेंगे. बता दें कि भाजपा ने कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी विजय गोलछा को निगम का ठेकेदार बताकर आपत्ति जताई थी. इस मामले में सुनवाई के बाद रिटर्निंग अधिकारी ने कांग्रेस महापौर प्रत्याशी का नामांकन निरस्त कर दिया. इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने न्यायालय जाने की बात भी कही है.

स्वामी इंदुभवानंद का होगा स्वागत, निकलेगी शोभायात्रा

रायपुर. दंडी स्वामी इंदुभवानंद तीर्थ महाराज का प्रयागराज महाकुंभ में दंड सन्यास दीक्षा के बाद आज रायपुर आगमन होगा. शंकराचार्य आश्रम बोरियाकला के आचार्य धर्मेंद्र महाराज ने बताया, शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज से 25 जनवरी को दंड सन्यास दीक्षा के लिए बाद स्वामी इंदुभवानंद के प्रथम छत्तीसगढ़ आगमन पर भव्य स्वागत, वंदन एवं शोभायात्रा का आयोजन किया गया है. शोभायात्रा दोपहर दो बजे कमल विहार चौक डुमरतराई से शुरू होगी.