Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कबीरधाम पुलिस द्वारा 35वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह आयोजित

कबीरधाम,असल बात भारत माता चौक में आज 35वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अध...

Also Read

कबीरधाम,असल बात



भारत माता चौक में आज 35वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS), डीएफओ श्री शशि कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ  श्री अजय कुमार त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र कुमार बघेल, डीएसपी श्री प्रतीक चतुर्वेदी, श्री संजय ध्रुव, श्री कृष्णा चंद्राकर, यातायात प्रभारी आरआई प्रवीण खलखो, कोतवाली थाना प्रभारी श्री लालजी सिन्हा, साइबर सेल प्रभारी श्री मनीष मिश्रा, सहित पुलिस विभाग के अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।  

समारोह के दौरान सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का उल्लेख किया गया। पुलिस अधीक्षक **श्री धर्मेंद्र सिंह** ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के तहत कई जागरूकता अभियान चलाए गए, जिनके माध्यम से नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति सजग किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस जवानों तथा प्रतियोगिता विजेताओं को **प्रमाण पत्र एवं शील्ड** देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, उन नागरिकों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने सड़क दुर्घटनाओं के दौरान घायलों की सहायता कर मानवीयता का परिचय दिया। इन्हें **गुड सेमेरिटन अवार्ड** प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।  


पुलिस अधीक्षक **श्री धर्मेंद्र सिंह** ने अपने संबोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा का पालन प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान को जारी रखने पर जोर दिया।  

100 लोगों को नि:शुल्क हेलमेट वितरित


समापन समारोह के दौरान सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से  100 लोगों को नि:शुल्क हेलमेट वितरित किए गए। यह पहल सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और लोगों को सुरक्षात्मक उपाय अपनाने के लिए प्रेरित करने हेतु की गई।  

हेलमेट बाइक रैली का आयोजन


समापन समारोह के दौरान सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए हेलमेट बाइक रैली  का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक  श्री धर्मेंद्र सिंह , डीएफओ  श्री शशि कुमार सिंह और जिला पंचायत सीईओ  श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर  रैली को रवाना किया।  


रैली में सैकड़ों बाइक सवारों ने भाग लिया और हेलमेट पहनकर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। रैली शहर के विभिन्न प्रमुख चौक-चौराहों से होते हुए गुजरी, जिससे नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ी।  

इस अवसर पर  डीएफओ श्री शशि कुमार सिंह  ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल यातायात नियमों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारे जीवन की सुरक्षा से जुड़ा एक महत्वपूर्ण विषय है। उन्होंने कहा कि यदि सभी लोग सतर्कता और अनुशासन के साथ सड़क पर चलें तो दुर्घटनाओं में काफी कमी लाई जा सकती है।  


**जिला पंचायत सीईओ श्री अजय कुमार त्रिपाठी** ने अपने संबोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा को केवल एक नियम मानकर न चलें, बल्कि इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। उन्होंने कहा कि बच्चों को भी बचपन से ही सड़क पर सुरक्षित चलने की शिक्षा दी जानी चाहिए, ताकि भविष्य में एक जिम्मेदार समाज का निर्माण हो सके।  


जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन


राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान  पुलिस मुख्यालय रायपुर के आदेशानुसार एवं अंतर-विभागीय लीड एजेंसी के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025  तक विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।  


पुलिस अधीक्षक  श्री धर्मेंद्र सिंह के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  श्री पुष्पेंद्र बघेल, श्री पंकज पटेल, डीएसपी श्री केके चंद्राकर  तथा यातायात प्रभारी श्री प्रवीण खलखो** के नेतृत्व में **कबीरधाम पुलिस द्वारा विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए गए, जिनमें—  

- शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर नुक्कड़ नाटक

- स्कूली बच्चों की रैलियां

- ऑटो-रिक्शा चालकों के स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण


जैसे आयोजन शामिल रहे। इन अभियानों के माध्यम से नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया और यातायात नियमों के पालन की महत्ता समझाई गई।  


जिला कबीरधाम पुलिस  सड़क सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी।