भिलाई. असल बात news. स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने 37 सीसी बटालियन में फायरिंग का प्रशिक्षण लिया| 37 सीसी ...
भिलाई.
असल बात news.
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने 37 सीसी बटालियन में फायरिंग का प्रशिक्षण लिया| 37 सीसी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी के निर्देशन में फायरिंग प्रशिक्षण का आयोजन एसटीएफ कार्यालय बघेरा दुर्ग में किया गया| फायरिंग प्रशिक्षण बटालियन की कमांडिंग आफिसर कर्नल मकसूद अली खान के मार्गदर्शन मे हुआ|
इस प्रशिक्षण में कैडेट्स को फायरिंग की स्थिति, दूरस्थ निशाना लगाने की तकनीक, राइफल के समझ और रखरखाव के उपयोग आदि की जानकारी दी गई| प्रशिक्षण में सभी कैडेट्स को पॉइंट 22 राइफल से 25 मीटर की रेंज में फायरिंग का अभ्यास कराया जा रहा है| इस दौरान बटालियन की सूबेदार मेजर भूपति थापा ने सभी कैडेट्स को राइफल की सुरक्षा और सटीकता से निशाना लगाने की कला को बताया| फायरिंग स्थल पर सूबेदार अमरीक सिंह, नायक सूबेदार सोनम दुर्गे, बी.एच.एम.टीबी थापा हवलदार ध्रुव थापा ने फायरिंग प्रशिक्षण के दौरान अपने देखरेख में दिशा निर्देश के साथ कैडेट्स को फायरिंग करवाई| हथियार खोलना, जोड़ना व हथियार की सफाई की व्यावहारिक जानकारी प्रदान की| इस प्रशिक्षण में महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ऋषि राजपूत, विवेक कुमार शर्मा, अंकित कुमार साहनी, मोहन वर्मा, हिमांशु सेन, गिरीश कुर्रे, अखिलेश्वर साहू ने फायरिंग प्रशिक्षण में अच्छा प्रदर्शन किया| इस दौरान एनसीसी केयरटेकर गोल्डी सिंह राजपूत कैडेट्स का हौसला बढ़ाते रहे। एनसीसी कैडेट्स ने कहा इस तरह के प्रशिक्षण से हमें फायरिंग का महत्त्वपूर्ण और व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हुआ|
महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा और डॉ. मोनिशा शर्मा ने कहा एनएससी युवाओं को सशस्त्र बलों में करियर चुनने के लिए प्रेरित करता है| महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने कहा एनसीसी का उद्देश्य राष्ट्र की सेवा के लिए हमेशा उपलब्ध रहना है|