Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


नगरीय निकायों के लिए अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आबंटित, कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए 4 अभ्यर्थियों और 27 वार्ड के पार्षद पद के लिए 71 अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया

कवर्धा,असल बात कवर्धा, राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में आज नगरीय न...

Also Read

कवर्धा,असल बात


कवर्धा, राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में आज नगरीय निकायों के लिए अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आबंटित करने की कार्रवाई की गई। कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए 4 अभ्यर्थियों और सभी 27 वार्ड के पार्षद पद के लिए 71 अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए अजय पाली को छाडू छाप, चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी को कमल फूल छाप, संतोष यादव उर्फ भक्कु को हाथ छाप और प्रकाश सिंह को स्लेट पट्टी छाप चुनाव चिंन्ह आबंटित किया गया है।

इसी तरह पार्षद पद के लिए वार्ड नंबर 01 से देवकुमार साहू को कमल फूल छाप, रतन साहू को हाथ छाप और दिलीप कुमार साहू को सिलाई मशीन छाप चुनाव चिंन्ह आबंटित किया गया है। वार्ड नंबर 02 से धमेन्द्र बिन्नू महराज को हाथ छाप, उमंग पाण्डेय को कमल फूल छाप, वार्ड नंबर 03 से रामायण सिन्हा को हाथ छाप, योगेश चंद्रवंशी को कमल फूल छाप, वार्ड नंबर 04 से दीपक बंधैया को हाथ छाप, सौखीराम अहिरवार को कमल फूल छाप, वार्ड नंबर 05 से सीता को हाथ छाप, सुभिया उर्फ मुन्नीबाई को कमल फूल छाप, वार्ड नंबर 06 से डोनेश राजपूत दीनू को कमल फूल छाप, जाउद्दीन तवंर को हाथ छाप, रामेश्वर ठाकुर को सिलाई मशीन छाप, वार्ड नंबर 07 से आकाश केशरवानी को हाथ छाप, मनीष साहू को कमल फूल छाप, तारकेश सिन्हा दाउ को बैट छाप, तिलक झारिया को कुलर छाप, वार्ड नंबर 08 से दीपक ठाकुर को हाथ छाप, दुर्गेश कुमार अवस्थी को कमल फूल छाप, वार्ड नंबर 09 से दीपक सिन्हा को कमल फूल छाप, सुरेश वर्मा को हाथ छाप, हरिदास मानिकापुरी को सिंलाई मशीन छाप, कमलकांत सिन्हा को ब्लैक बोर्ड छाप, वार्ड नंबर 10 से अनिता धुर्वे को हाथ छाप, बिहारी राम धुर्वे  को कमल फूल छाप, अभिषेक धुर्वे को आरी छाप, सुशीला बाई धुर्वे को नारियल पेड़ छाप, वार्ड नंबर 11 से जयंत कुमार जायसवाल को हाथ छाप, पवन कुमार जायसवाल को कमल फूल छाप, चितेन्द्र सिंन्हा चिकू को नारियल पेड़ छाप, वार्ड नंबर 12 से चितरेखा वैष्णव को हाथ छाप, निलीमा सुरेन्द्र गुप्ता को कमल फूल छाप, सुषमा सोनू उपाध्याय को सिलाई मशीन छाप, विजय लक्ष्मी पाण्डे को ब्लैक बोर्ड छाप,  वार्ड नंबर 13 से जगदीश गुप्ता को हाथ छाप, मनोज कुमार गुप्ता को कमल फूल छाप, वार्ड नंबर 14 से मुकंद माधव कश्यप को हाथ छाप, शंभूप्रसाद देवांगन को कमल फूल छाप, अंजुम परवीन को ब्लैक बोर्ड छाप, वार्ड नंबर 15 से चित्ररेखा हरीश कुभकार को कमल फूल छाप, वर्षा रानी आनंद ठाकुर को हाथ छाप, वार्ड नंबर 16 से रूबी अशोक सिंह को हाथ छाप, सुरेखा राधेश्याम पाली को कमल फूल छाप, लक्ष्मी बाई बंजारे को सिलाई मशीन छाप, वार्ड नंबर 17 से धनकुवर गोप को हाथ छाप, रंजिता तिलक कुर्रे को कमल फूल छाप, वार्ड नंबर 18 से भीखम दास कोसले को हाथ छाप, भारती सतनामी को कमल फूल छाप, वार्ड नंबर 19 से किरण सोनी को कमल फूल छाप, श्रद्धा सौरभ नामदेव को हाथ छाप, वार्ड नंबर 20 से मनीषा अनिल साहू को कमल फूल छाप, तन्नू नामदेव को हाथ छाप, वार्ड नंबर 21 से जमेययतदीन खान को हाथ छाप, सनत साहू को कमल फूल छाप, सुरेन्द्र पाण्डेय को टेलीफोन छाप, वार्ड नंबर 22 से अजय ठाकुर को कमल फूल छाप, राजेश्वर धर दुबे को हाथ छाप, वार्ड नंबर 23 से डोगेन्द्र सेन को हाथ छाप, रिंकेश कुमार वैष्णव को कमल फूल छाप, वार्ड नंबर 24 से गुंजा मिलन तिवारी को हाथ छाप, रेखा हरीश साहू को कमल फूल छाप, वार्ड नंबर 25 से आरती कैलाश कौशिक को कमल फूल छाप, लीना साहू को हाथ छाप, वार्ड नंबर 26 से जितेन्द्र जैन को हाथ छाप, श्री सुनील साहू को कमल फूल छाप, वार्ड नंबर 27 से हिरेश चतुर्वेदी को हाथ छाप, संजीव कुर्रे को कमल फूल छाप, मानिक बेलदार को सिलाई मशीन छाप, राजा जोशी को टॉर्च छाप, संतोष दिवाकर को नारियल पेड छाप चुनाव चिंन्ह आबंटित किया गया है।

असल बात,न्यूज