रायपुर,असल बात रायपुर मोटर्स मर्चेंट एसोसिएशन रावाभाटा इकाई के तत्वाधान मे अयोध्या श्री राम मंदिर के स्थापना दिवश ( प्रतिष्ठा द्वादशी ) के ...
रायपुर,असल बात
रायपुर मोटर्स मर्चेंट एसोसिएशन रावाभाटा इकाई के तत्वाधान मे अयोध्या श्री राम मंदिर के स्थापना दिवश ( प्रतिष्ठा द्वादशी ) के उपलक्ष पर ट्रांसपोर्ट नगर, होटल एट्री पॉइंट के पास विराट भड़ारे का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 4000 हजार भगतो ने प्रसाद ग्रहण किया
इस भड़ारे के विशेष आमंत्रित सदस्य विरगाँव नगर निगम के महापौर नन्द कुमार देवांगन, संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता दिनदयाल गोयल, विश्व हिन्दू परिषद के रमन नायडू, बजरंग दल के रमन जी के साथ साथ RMMA के अध्यक्ष कमल जीत सिंह, राजेंद्र भुट्टानी, प्रदीप झंड,गोवर्धन दास मोहता नीरज दुबे, कौशल बड़रिया, विकाश मोहता, आशुतोष शर्मा, अनूप डो कानीया सभी ने भड़ चढ़ कर कार्यक्रम को सफल बनाया
आगे भी इसी प्रकार का आयोजन समिति द्वारा होता रहेगा इसका संकल्प लिया गया
असल बात,न्यूज