भिलाई,रिसाली सड़क किनारे पसरा लगाकर सामान बेचने से फुटकर व्यापारियों को छुटकारा मिल गया। नगर पालिक निगम रिसाली ने मौहारी मरोदा में बने (पौनी ...
भिलाई,रिसाली
सड़क किनारे पसरा लगाकर सामान बेचने से फुटकर व्यापारियों को छुटकारा मिल गया। नगर पालिक निगम रिसाली ने मौहारी मरोदा में बने (पौनी पसारी) चबुतरा का आवंटन किया। आवंटन लाॅटरी निकालकर किया गया। इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर और महापौर शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर विशेष रूप से उपस्थित थे।
दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने इस अवसर पर कहा कि डबल इंजन वाली सरकार किसान से लेकर फुटकर व्यापारी तक के जीवन यापन के लिए सोचती है। यही वजह है कि आज फुटकर व्यापारियों को सम्मान के साथ व्यापार करने चबुतरा दिया जा रहा है। मौहारी मरोदा में चबुतरा आवंटन के लिए हितग्राहियों ने अतिथियों की उपस्थिति में लाॅटरी निकालकर चबुतरा अपने नाम किया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष शैलेन्द्र साहू, एमआईसी जहीर अब्बास, चन्द्रप्रकाश सिंह निगम, संजू नेताम, अनिल देशमुख, डाॅ.सीमा साहू, परमेश्वर, पार्षद माया यादव, ईश्वरी साहू, विलास बोरकर, मण्डल अध्यक्ष राजू जंघेल, अनुपम साहू, निगम आयुक्त मोनिका वर्मा आदि उपस्थित थे।
जाम से मिलेगी मुक्ति
वर्तमान में फाटक के किनारे सड़क पर लोग पसरा लगाकर व्यापार करते थे। यही वजह है कि कई बार दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। जाम और दुर्घटना से बचने आयुक्त मोनिका वर्मा ने सर्वे पश्चात फुटकर व्यापारियों से आवेदन मांगे थे।
लगाया शिविर
चबुतरा आवंटन के बाद आजीविका मिशन ने फुअकर व्यापारियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया। मिशन मैनेजर ने फुटकर व्यापारियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया। सिटी मिशन मैनेजर ने फुटकर व्यापारियों को कारोबार बढ़ाने प्रधानमंत्री ऋण सुविधा के बारे में विस्तार से बताया।
असल बात,न्यूज