कबीरधाम,असल बात साइबर सेल और फील्ड टीम की उत्कृष्ट समन्वय से सफलता थाना पिपरिया अंतर्गत दशरंगपुर चौकी की त्वरित और योजनाबद्ध कार्रवाई पुलिस ...
कबीरधाम,असल बात
साइबर सेल और फील्ड टीम की उत्कृष्ट समन्वय से सफलता
थाना पिपरिया अंतर्गत दशरंगपुर चौकी की त्वरित और योजनाबद्ध कार्रवाई
पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज श्री दीपक झा (IPS) के मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) के नेतृत्व में ऑपरेशन मुस्कान के तहत कबीरधाम पुलिस ने एक और महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल और श्री पंकज पटेल, डीएसपी मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार के समन्वय में थाना पिपरिया अंतर्गत दशरंगपुर चौक की त्वरित कार्रवाई से एक गुम बालक और एक बालिका को सुरक्षित दस्तयाब किया गया।
मामलों का विवरण:
- अपराध क्रमांक 7/2025, धारा 137(2) बीएनएस के तहत गुमशुदा बालक।
- अपराध क्रमांक 8/2025, धारा 137(2) बीएनएस के तहत गुमशुदा बालिका।
दोनों प्रकरण दिनांक 05/01/2025 को दर्ज किए गए थे। पुलिस ने अपनी तत्परता और योजनाबद्ध कार्यप्रणाली से केवल चार दिनों में ही दोनों बच्चों को सुरक्षित दस्तयाब कर उनके परिजनों से मिलाने में सफलता पाई।
तकनीकी और फील्ड टीम का योगदान:
- साइबर सेल की टीम ने आधुनिक तकनीकों का उपयोग करते हुए बच्चों की लोकेशन ट्रेस की।
- दशरंगपुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक लक्ष्मीनारायण साव एवं चौकी दशरंगपुर की टीम ने फील्ड टीम के साथ चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में त्वरित कार्रवाई की।
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) ने कहा, "ऑपरेशन मुस्कान हमारे पुलिस बल की प्राथमिकता है। हर गुमशुदा बच्चे को सुरक्षित उनके परिवार तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी और कर्तव्य है।"
परिजनों ने पुलिस की इस त्वरित और मानवीय कार्रवाई की सराहना करते हुए इसे “आशा और राहत का प्रतीक” बताया।
कबीरधाम पुलिस का यह प्रयास समाज में सुरक्षा और सेवा के प्रति समर्पण का प्रतीक है। ऑपरेशन मुस्कान के तहत ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे, ताकि हर गुमशुदा बच्चा अपने परिवार के पास सुरक्षित लौट सके।
असल बात,न्यूज