Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन का महती आयोजन, अग्रवाल अलंकरण सम्मान समारोह, 5 जनवरी 2025 को नई दिल्ली में, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के हाथों, सम्मानित होंगे छत्तीसगढ़ से अग्रवाल समाज के पुरोधा श्री सियाराम अग्रवाल, मिलेगा बाबू बनारसी दास गुप्ता सेवा सम्मान

रायपुर,असल बात नई दिल्ली।  लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला के हाथों, छत्तीसगढ़ से अग्रवाल समाज के पुरोधा श्री सियाराम अग्रवाल, को बाबू बनारसी द...

Also Read

रायपुर,असल बात


नई दिल्ली। 

लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला के हाथों, छत्तीसगढ़ से अग्रवाल समाज के पुरोधा श्री सियाराम अग्रवाल, को बाबू बनारसी दास गुप्ता सेवा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

महाराजा अग्रसेन के बताए रास्तों पर चलते हुए, सेवाभावना को लेकर 90 साल की उम्र में भी हर किसी के सुख दुख के कार्यों में हमेशा आगे रहकर अग्रणी भूमिका निभाने वाले श्री अग्रवाल प्रदेश और देश के कई सारे संगठनों में अभी भी कार्यदायित्व का निवर्हन कर रहे हैं। वे छत्तीसगढ़ की प्रतिष्ठित श्री महावीर गौशाला के वर्तमान अध्यक्ष हैं, गौ शाला जाना उनकी नियमित दिनचर्या में शुमार हैं। कोरोना काल के दौरान जरूरतमंद लोगों तक राशन और भोजन की व्यवस्था करने में भी वे अपनी टीम के साथ लगातार काम करते रहे। जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई और बेसहारा लड़कियों के हाथ पीले करने के लिए जानकारी मिलने पर वे हर पल मदद करने तैयार रहते हैं। धार्मिक,शैक्षणिक,सामाजिक,स्वास्थय जैसे कई चैरिटेबल संस्थाओं में वे मार्गदर्शक व संरक्षक की भूमिक निभा रहे हैं।

विदित हो कि, विगत दिनों, उपराष्ट्रपति श्री जगदीश धनखड़ के हाथों, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रतिवर्ष दिया जाने वाला महाराजा अग्रसेन अवार्ड 2024 भी उन्हें प्राप्त हुआ है,  ।

श्री सियाराम अग्रवाल को अग्रवाल समाज का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार बाबू श्री बनारसी दास सेवा सम्मान* मिलने की जानकारी होते ही पूरे समाज मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के संरक्षक महेंद्र सेक्सरिया, जयदेव सिंघल मूलचंद अग्रवाल, नेतराम अग्रवाल, प्रांतीय अध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल, चेयरमेन अशोक मोदी कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल राजू, सुनील रामदास अग्रवाल, महामंत्री संजय अग्रवाल, रायगढ़ से बाबूलाल अग्रवाल डोंगरगढ़ से वीरेंद्र अग्रवाल मनोज अग्रवाल राजनांदगांव से शरद अग्रवाल, दुर्ग से गौरीशंकर अग्रवाल, रतनलाल अग्रवाल, संतोष अग्रवाल युवा मंच के संरक्षक कन्हैया अग्रवाल हरि बल्लभ अग्रवाल अध्यक्ष कन्हैया गोयल,महिला संगठन की प्रांतीय अध्यक्षा श्रीमती गंगा अग्रवाल, युवा संगठन केप्रांतीय अध्यक्ष आशीष सेक्सरिया ने, बधाइयां प्रेषित करते हुए कहा है, कि, *बाबूजी आप सेवा के पर्याय हैं, हमें सेवा की प्रेरणा आपसे ही मिलती है,यह हम छत्तीसगढ़ वासियों का, सबका सम्मान है*।

प्रांतीय महामंत्री संजय अग्रवाल ने आगे बताया कि, 5 जनवरी 2025 को अंबेडकर इंटरनेशनल भवन में परम पूज्य महामंडेलश्वर गीता मनीषी *स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज* के सानिध्य में, मुख्य अतिथि माननीय श्री ओम बिरला जी (लोकसभा अध्यक्ष),  एवं अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय चेयरमेन श्री *प्रदीप* *मित्तलजी एवं* राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. *सुशील गुप्ताजी* की गरिमामई उपस्थिति में यह पुरस्कार दिया जाएगा। अग्रवाल समाज की महान विभूति व राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिलब्ध अग्रवाल प्रतिभावान प्रतिभाओं का सम्मान किया जा रहा है। 

सम्मान के इस अवसर पर छत्तीसगढ़ से विभिन्न क्षेत्रों की तीन अन्य विभूतियों का भी चयन किया गया है, जिनमे, विकलांगता के क्षेत्र में कार्य करने के लिए, अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद बिलासपुर,

अग्र साहित्य के लिए- डॉक्टर गिरधारी लाल अग्रवाल बिलासपुर एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में - मंगल परिणय की संयोजिका , श्रीमती शोभा केड़िया कोरबा को पुरस्कृत किया जाएगा।


सम्मान समारोह 5 जनवरी 2025, सुबह 10 बजे से, अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, जनपथ, दिल्ली मैं आयोजित है जिसमें कुल 51 पुरस्कार दिए जाएंगे।

सम्मान के रूप में 

5 अग्र विभूषण 

1 बनारसी दास गुप्ता सेवा पुरुस्कार 

2 भामाशाह पुरुस्कार 

1 सर्वशेषठ कार्यकर्ता पुरुस्कार 

11 अग्र श्री 

31 अग्र गौरव दिए जा रहे हैं।


 *सियाराम अग्रवाल की वर्तमान एवं पूर्व सक्रिय भूमिकाएं*


1. राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन, नई दिल्ली

2. अध्यक्ष-श्री महावीर गौशाला, रायपुर

3. प्रमुख संरक्षक-छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन, रायपुर

4. प्रमुख संरक्षक -रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच, रायपुर

5. संरक्षक -श्री अग्रवाल सभा, रायपुर

6. संरक्षक -श्री राधाकृष्ण मंदिर समिति, रायपुर

7. संरक्षक -श्री बांके बिहारी मंदिर, रायपुर

8. संरक्षक ट्रस्टी -श्री अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट, रायपुर

9. संरक्षक ट्रस्टी-श्री हनुमान परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट, रायपुर

10. ट्रस्टी -श्री कृष्ण जन्माष्टमी धर्मशाला, वृंदावन

11. ट्रस्टी -महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल, सिलिगुड़ी

12. ट्रस्टी-श्री अग्रसेन सेवा ट्रस्ट, रायपुर

13. संस्थापक अध्यक्ष -श्री श्याम परिवार मित्र मंडल, रायपुर

14. संस्थापक अध्यक्ष्-श्री गजानंद किशोर समाज समिति, रायपुर

15. संस्थापक अध्यक्ष -सनातन धर्म सत्संग समिति, रायपुर

16. संस्थापक अध्यक्ष-श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ समिति, रायपुर

17. संस्थापक अध्यक्ष-श्री राम नाम सप्ताह समिति, रायपुर

18. पूजक सदस्य -श्रीराम मंदिर निर्माण समिति, रायपुर

19. सहयोगी सदस्य -श्रीराम मंदिर निर्माण समिति, अयोध्या


डॉ अशोक अग्रवाल, प्रांतीय अध्यक्ष,