भिलाई,असल बात एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में आर्कषण का केन्द्र रहा 6 माह का कुशाग्र आखिर डॉ. संतोष राय कॉमर्स ग्रुप एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में आर्...
भिलाई,असल बात
![]() |
एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में आर्कषण का केन्द्र रहा 6 माह का कुशाग्र आखिर डॉ. संतोष राय कॉमर्स ग्रुप |
एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में आर्कषण का केन्द्र रहा 6 माह का कुशाग्र आखिर डॉ. संतोष राय कॉमर्स ग्रुप के जिद और जूनून ने भिलाई का नाम दर्ज करा दिया एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में 315 बच्चों एवं शिक्षकों से बनी भारत श्रृंखला अद्भूत थी ।
रोटरी क्लब ऑफ भिलाई स्टील सिटी, फ्लैश अकैडमी, डॉ. राजर्षी मिश्रा होमियोपैथिक क्लिनीक, एम.जे कॉलेज, और डॉ. विकास फिटनेश ने सह आयोजक के रूप में उपस्थित थे ।
एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में 6 माह का कुशाग्र, 3 साल का मंकु एवं 9 साल का अहम आकर्षण का केन्द्र थे सबकि नजरे उन पर आकर रूक जाती थी। डॉ. संतोष राय ने आगे बताया कि भिलाई के लिए गौरव पूर्ण क्षण था इस रिकॉर्ड के समय उद्योगपति श्री मनीष गुप्ता जी, डॉ. प्रमोद शंकर शर्मा जी, सिनियर एडवोकेट श्री राजकुमार तिवारी जी, श्रीरजनीश श्रीवास्तव जी, श्रीमति मोनिका सिंह जी, श्री सी.एस बजवा जी, श्रीमति एस.सी.नन्दा जी, श्री रमेश पटेल जी, तुहीन मंडल जी, डॉ. श्रीलेखा विरुलकर जी, डॉ. विकास शर्मा जी, श्री पी.एस बिन्द्रा जी, डॉ. राजर्षी मिश्रा जी, कान्हा महाराज जी, देवा महाराज जी, श्री आशोक सुरी जी, श्री फजल फारूकी जी, श्री राजीव महेन्दु जी, श्री एस.एस वर्मा जी, श्री के.के गुप्ता जी, श्री देवतीर्थ साहु जी, श्री जी. आदित्य जी, श्री सतेन्द्र गुप्ता जी,श्री दीपेश पटेल जी, श्री अनिल जी, श्रीमति शानु मोहनन जी, श्रीमति रूचि बाफना जी,श्रीमति भावना ठक्कर जी उपस्थित थे।
असल बात,न्यूज