Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कबीरधाम पुलिस की सतर्कता से मवेशी तस्करी पर कड़ी कार्रवाई, 6 आरोपी गिरफ्तार, 7 मवेशी और 2 वाहन जप्त

कबीरधाम,असल बात पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल, श्री पंकज पटेल और ...

Also Read

कबीरधाम,असल बात


पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल, श्री पंकज पटेल और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री भूपत सिंह के मार्गदर्शन में कुकदुर थाना ने मवेशी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।  

दिनांक 26.01.2025 को पुलिस चेकपोस्ट पोलमी पर चेकिंग के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक जे.एल. शांडिल्य के नेतृत्व में टीम ने दो संदिग्ध पिकअप वाहनों को रोका। दोनों वाहनों में बिना चारा-पानी के मवेशियों को क्रूरता पूर्वक ठूंस-ठूंसकर भरा गया था।  

जांच के दौरान एक वाहन छत्तीसगढ़ पासिंग (CG 10 BM 2294) और दूसरा मध्य प्रदेश पासिंग (MP 20 ZP 5197) का पाया गया। जब पुलिस ने पूछताछ की, तो आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे मवेशियों को सस्ती दरों पर खरीदकर कत्लखाने ले जा रहे थे।  

गिरफ्तार आरोपियों में गुलशन झारिया (चालक), शिवप्रसाद झारिया (मवेशी स्वामी), सुकरित चंदेल (सहयोगी) निवासी जिला डिंडौरी (म.प्र.) और रविकांत राजपूत (चालक), नागेंद्र झारिया (मवेशी स्वामी), लोमेश साहू (सहयोगी) निवासी जिला बिलासपुर (छ.ग.) शामिल हैं।  


इस कार्रवाई में कुल 7 मवेशी (भैंस और भैंसे), जिनकी बाजार अनुमानित कीमत ₹80,000/- है, और 2 पिकअप वाहन जप्त किए गए।  

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना कुकदुर में अपराध क्रमांक 15/25 के तहत छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम, 2004 की धारा 4, 6, 10 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 की धारा 11(घ) के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया।  

मवेशियों का पशु चिकित्सा अधिकारी, पंडरिया से स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया तथा उन्हें देखरेख के लिए मां बम्हनदेई गोपाल गौशाला सेवा समिति, रमतला (पंडरिया) में सौंपा गया।  

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक जे.एल. शांडिल्य और उनकी टीम के सदस्यों प्रधान आरक्षक मनोज तिवारी, हीरेन्द्र प्रताप सिंह, अजय जायसवाल, आरक्षक संदीप पांडेय, दूजराम सिंद्राम, देवेन्द्र बंजारे, विनोद सिदार, कृष्ण कुमार धु्र्वे, रम्हौ ध्रुर्वे, डीएसएफ आरक्षक शिवचरण यादव, महिला आरक्षक बिमला ध्रुर्वे का विशेष योगदान रहा।  

कबीरधाम पुलिस की इस सतर्कता और सक्रियता से मवेशी तस्करी पर प्रभावी रोकथाम लगी है। पुलिस अधीक्षक ने टीम की इस सराहनीय कार्यवाही के लिए प्रशंसा की है।

असल बात,न्यूज