भिलाई असल बात न्यूज़. टाउनशिप क्षेत्र के मार्केट इलाके अतिक्रमण से भरते जा रहे हैं. एक के बाद दूसरा अतिक्रमण और दूसरे के बाद लगातार अति...
भिलाई
असल बात न्यूज़.
टाउनशिप क्षेत्र के मार्केट इलाके अतिक्रमण से भरते जा रहे हैं. एक के बाद दूसरा अतिक्रमण और दूसरे के बाद लगातार अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है. बताया जा रहा है कि सुपेला क्षेत्र में जिन अतिक्रमणकारियों भू माफियाओ का अतिक्रमण हटाया गया है उन लोगों ने ही इस इलाके में अतिक्रमण करना शुरू कर दिया है.सही समय पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में यह मार्केट क्षेत्र अतिक्रमण से पटे हुए नजर आने लगेंगे. करोदों रुपए कीमत के मुख्य चौराहों पर भी अतिक्रमण कर लिया गया है. स्थानीय व्यवसायियों का कहना है की हम सब तरह-तरह के टैक्स देकर करोडों रुपए की दुकान लेकर व्यवसाय कर रहे हैं,लेकिन ये अतिक्रमणकारियों करोडो रुपए की जमीन पर फ्री में अतिक्रमण कर क्षेत्र में गंदगी फैला रहे हैं अतिक्रमण कर टाउनशिप को बदसूरत बना रहे हैं.
ऊपर आप जो चित्र देख रहे हैं वह ए मार्केट सेक्टर 6 क्षेत्र का है. यहां स्पष्ट दिख रहा है कि चौक पर किस तरह से कब्जा कर लिया गया है. और दुकान खड़ी चली गई है. स्थानीय व्यवसाईयों ने शिकायत करते हुए बताया कि नगर निगम विभाग के लोग आते हैं और देखकर चले जाते हैं. कार्रवाई नहीं की जाती है. पहले यहां एक ताला चाबी बनाने की दुकान थी अब वह 5- 6 हो गई है.
स्थानीय व्यवसाय योजना शिकायत करते हुए बताया कि यहां सेक्टर 6a मार्केट चौक पर वर्षो पुराना पीपल का पेड़ है. इसकी माताएं बहने पूजा करते हैं. आरती उतारती हैं और रक्षा के लिए मौल श्री धागा बांधती हैं. दीपक जलाती हैं सुबह शाम. अतिक्रमणकारियों ने इस स्थल पर भी अतिक्रमण कर लिया है और यहां पंचर दुकान और चाय की दुकान खोल दी हैं.अतिक्रमण कर लेने के चलते महिलाओं का यहां पीपल वृक्ष की परिक्रमा कर पूजा करना दुभर हो गया है.इसके चलते यहां असामाजिक तत्वों की भी लगातार भीड़ बनी रहती है. इस तरह से इस स्थल को अपवित्र करने की कोशिश की गई है. नगर प्रशासन विभाग के अधिकारी यहां आते हैं और इसे देखकर चले जाते हैं. इस तरह से अतिक्रमण कार्यों को विभाग के द्वारा संरक्षण प्रदान किया जा रहा है. बीएसपी के लोग ही टाउनशिप को गंदा बनाने पर तुले हुए हैं.