असल बात न्युज थाना पदमनामपुर, जिला दुर्ग क्षेत्रांतर्गत, गुम हुये, 7 वर्ष की नाबालिग बच्ची को साईबर प्रहरी ग्रुप की सहायता से 1 घंटे में ही...
असल बात न्युज
थाना पदमनामपुर, जिला दुर्ग क्षेत्रांतर्गत, गुम हुये, 7 वर्ष की नाबालिग बच्ची को साईबर प्रहरी ग्रुप की सहायता से 1 घंटे में ही खोज निकाला गया
थाना पदमनागपुर, जिला दुर्ग अंर्तगत वृन्दानगर बोरसी की रहने वाली 7 वर्षीय नाबालिग बालिका कु. प्रार्ची विश्वकर्मा पिला गजराज विश्वकर्मा, पता- वार्ड 51, के दोपहर, 1.30 बजे से अपने सहेलियों के साथ खेलने जा रही हूँ कहकर निकली थी जो शान 06:30 बजे तक घर वापस नहीं आने पर नाबालिग बच्ची के परिजनों के द्वारा थाना पदमनामपुर आकर बच्ची के गुम होने के संबंध में सूचना दिया। जिस पर थाना पदमनाभपुर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये पतासाजी कर, साईबर प्रहरी ग्रुप में नाबालिग बच्ची का फोटो भेजा गया जो साईबर प्रहरी ग्रुप के सदस्य के द्वारा नावालिग बच्ची को ग्राम धनोरा में चल रहे भंडारा में होने की सूचना देने पर, नाबालिग बच्ची को ग्राम धनोरा से बरामद कर, नाबालिग बच्ची के पिता गजराज विश्वकर्मा को सही सलामत सुपुर्द किया गया। नाबालिग बच्ची की पतासाजी में साइबर प्रहरी ग्रुप का विशेष योगदान रहा।