दुर्ग,असल बात 26 जनवरी 2025 को खालसा पब्लिक हायर सेकण्डरी स्कूल दुर्ग में 76वाँ गणतंत्र दिवस, हर्षोल्लास के साथ सम्मानपूर्वक मनाया गया। इस अ...
दुर्ग,असल बात
26 जनवरी 2025 को खालसा पब्लिक हायर सेकण्डरी स्कूल दुर्ग में 76वाँ गणतंत्र दिवस, हर्षोल्लास के साथ सम्मानपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरदार तरसेम सिंह जी ढिल्ल्न (उपाध्यक्ष, खालसा एजुकेशन सोसायटी) कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार राजेन्दर पाल सिंह भाटिया जी (अध्यक्ष, खालसा स्कूल प्रबंधनसमिति) ने की। इस कार्यक्रम मे सरदार गुलबीर सिंह भाटिया जी, सरदार सुरेन्दर सिंह जी कबरवाल, सरदार हरमीत सिंह भाटिया जी, सरदार कुलबीर सिंह जी सलुजा एवं कमेटी के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के माध्यमिक, उच्चतर एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मुख्य अतिथियों के स्वागत में अभिवादन गीत प्रस्तुत की, साथ-साथ देशभक्ति गीत,कविताएँ, सहित अनेक रंगारंग प्रस्तुती देकर कार्यक्रम को सुशोभित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं प्राचार्या श्रीमती लखविन्दर कौर वालिया के द्वारा सभा को संबोधित किया गया।
कार्यक्रम के समापन में उप प्राचार्या श्रीमती मनिन्दर कौर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करते हुए शुभकामनाएँ दी गई। कार्यक्रम मे खालसा एजुकेशन सोसायटी, खालसा स्कूल प्रबंधन समिति, समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
असल बात,न्यूज