Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


स्वरूपानंद महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास से मनाया गया

भिलाई. असल बात news.   स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में 76 वा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अथ...

Also Read





भिलाई.

असल बात news.  

स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में 76 वा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अथिति श्री गंगाजली एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष श्री आई पी मिश्रा ने ध्वजारोहण किया इस अवसर पर विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान गाकर सभी को राष्ट्रभक्ति से सराबोर कर दिया। एनएसएस, एनसीसी विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट कर राष्ट्रध्वज को सलाम दी गई।

अपने आतिथ्य उद्बोधन में श्री आई पी मिश्रा ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा यह गणतंत्र दिवस हमारे अधिकारों की रक्षा का लिखित दस्तावेज़ है जो हमारे स्वतंत्रता की रक्षा करता है।  महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों को उनके रिसर्च पेपर एवं बुक चेप्टर पब्लिशिंग हेतु महाविद्यालय द्वारा प्रमाण पत्र दिए गए जिनके नाम निम्न है - डॉ. हंसा शुक्ला प्राचार्य स्वरूपानंद महाविद्यालय को दो बुक चेप्टर एवं तीन कॉपीराइट, श्रीमती जया तिवारी विभागाध्यक्ष जंतु विज्ञान को एक रिसर्च पेपर एवं बुक चेप्टर, डॉ. शैलजा पवार सह.प्रा. शिक्षा विभाग को एक रिसर्च पेपर, डॉ. शमा अफरोज बैग, विभागाध्यक्ष माइक्रोबॉयोलॉजी को एक बुक चेप्टर, कॉपीराइट एवं अवार्ड तथा सात बुक, संयुक्ता पाढ़ी, विभागाध्यक्ष अंग्रेजी को एक बुक चेप्टर, बुक एवं जर्नल, डॉ. अभिलाषा शर्मा स.प्रा. शिक्षा विभाग को दो बुक चेप्टर एवं एक रिसर्च पेपर, स.प्रा. योगिता लोखंडे को तीन बुक चेप्टर, स.प्रा. समीक्षा मिश्रा माइक्रोबॉयोलॉजी को चार बुक चेप्टर, हितेश सोनवानी अंग्रेजी विभाग को एक बुक चेप्टर एवं बुक, डॉ. नीना बागची विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान को एक बुक चेप्टर, स.प्रा. श्रीमती श्रीलता के नायर कंप्यूटर विभाग को एक अवार्ड, डॉ. सुनीता चंद्राकर स.प्रा. शिक्षा विभाग को एक बुक चेप्टर, स.प्रा. श्री प्रशांत कुमार ताम्रकार कंप्यूटर विभाग को एक बुक चेप्टर एवं पेटेंट पर पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर गंगाजली एजुकेशन सोसायटी की सदस्य श्रीमती सविता मिश्रा, श्री शंकराचार्य नर्सिंग महाविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मोनिशा शर्मा, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला, जगदगुरू शंकराचार्य महाविद्यालय की प्राचार्य व्ही. सुजाता, शंकराचार्य नर्सिग महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वीना सिंग राजपूत ,श्री शंकराचार्य विद्यालय के प्राचार्य श्री अमिताभ दास उपस्थित थे। इस अवसर पर समस्त प्राध्यापक एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।