कवर्धा,असल बात कवर्धा। जिला कार्यालय कबीरधाम में कार्यरत श्रीमती नाजनीन परवीन को उनकी योग्यता और कार्यकुशलता के आधार पर शीघ्रलेखक वर्...
कवर्धा,असल बात
कवर्धा। जिला कार्यालय कबीरधाम में कार्यरत श्रीमती नाजनीन परवीन को उनकी योग्यता और कार्यकुशलता के आधार पर शीघ्रलेखक वर्ग-02 के पद पर पदोन्नति दी गई है। उनका नया कार्यस्थल जिला कार्यालय दुर्ग निर्धारित किया गया है। श्रीमती नाजनीन परवीन जिला कार्यालय कबीरधाम में शीघ्रलेखक वर्ग-03 के पद पर पदस्थ थी। यह पदोन्नति छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम, 2017 के तहत वेतन मैट्रिक लेवल-9 के आधार पर दी गई है। श्रीमती नाजनीन परवीन ने अपने उत्कृष्ट कार्य से विभाग में विशिष्ट योगदान दिया है, जिसके लिए यह पदोन्नति उन्हें प्रदान की गई है। जिला प्रशासन ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है और नई जिम्मेदारियों के निर्वहन में सफलता की शुभकामनाएँ दी हैं।
असल बात,न्यूज