Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद बस्तर के पत्रकारों का गुस्सा फूट पड़ा, नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर रखी यह मांग

  बीजापुर।  पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद बस्तर के पत्रकारों का गुस्सा फूट पड़ा है. नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर पत्रकार हत्या के आरो...

Also Read

 बीजापुर। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद बस्तर के पत्रकारों का गुस्सा फूट पड़ा है. नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर पत्रकार हत्या के आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. चक्काजाम की वजह से नेशनल हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. वहीं मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है.मुकेश चंद्राकर के अंतिम संस्कार से पहले पत्रकारों के अपनी मांग को लेकर अड़े हैं. पत्रकारों की मांगों में व पत्रकार मुकेश चंद्राकर को शहीद का दर्जा देने के साथ ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की बीजापुर सहित बस्तर संभाग में जितनी भी संपत्तियां है, उसे जब्त कर सरकारी संपत्ति घोषित करने, हत्याकांड में संलिप्त सुरेश चंद्राकर, रितेश चंद्राकर और अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज और फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा सुरेश चंद्राकर की सुरक्षा में लगाए गए जवानों को हटाये जाने के साथ सुरेश चंद्राकर को जारी सभी टेंडर रद्द कर सभी बैंक खाते, पासपोर्ट सील करने और घटना स्थल चट्टान पारा में बने उसके अवैध बाड़ा (यार्ड) को तत्काल नेस्तनाबूत करते हुए गंगालूर रोड पर स्थित प्लांट सील करने, गाड़ियों को राजसात करने के साथ बीजापुर एसपी जितेंद्र सिंह यादव को तत्काल सस्पेंड या तबादला करने की मांग कर रहे हैं. मांग नहीं माने जाने पर 5 जनवरी से अनिश्चिकालीन चक्काजाम की चेतावनी दी है.