भिलाई,रिसाली किसी भी तरह की समस्या हो तो निगम के अधिकारी से मिले। समस्या का समाधान या अनदेखी करने पर नागरिक सीधे मुझसे संपर्क करे। उक्त बाते...
भिलाई,रिसाली
किसी भी तरह की समस्या हो तो निगम के अधिकारी से मिले। समस्या का समाधान या अनदेखी करने पर नागरिक सीधे मुझसे संपर्क करे। उक्त बातें उपाध्यक्ष राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण व दुर्ग ग्रामिण विधायक ललित चंद्राकर ने कही। रिसाली निगम के सभागार में आयोजित प्रधानमंत्री आवास आवंटन कार्यक्रम के वे मुख्य अतिथि थे। उनकी मौजूदगी में ही रूआबांधा निवासी रामबाबू साहू ने प्रदिप्ती नगर स्थित आवास के लिए 2 वर्ष के बेटे से लाॅटरी निकलवाया। उसे बी ब्लाॅक सेकेण्ड फ्लोस में 18 नं. का आवास मिला।
लाॅटरी से आवास आवंटन के बाद विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में प्रधानमंत्री आवास को पहले पायदान पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व दुर्ग ग्रामीण के नगपुरा ग्राम में केन्द्रीय मंत्री शिवराज चैहान आए थे। प्रधानमंत्री आवास 2.0 में कुछ विषंगति की ओर ध्यान दिलाते सुगम करने के अनुरोध को उन्होंने स्वीकार कर लिया है। अब जिनके पास 2.50 एकड़ जमीन है चाहे वह सिंचित हो या असिंचित, जिनके पास गाड़ी है उन्हें भी योजना का लाभ मिलेगा। जिनकी आय 10 है अब 15 हजार कमा रहा है उसे भी आवास मिलेगा। विधायक ललित ने कहा कि मोदी जी की पहल पर 70 प्लस वालों को 5 लाख का मुफ्त ईलाज सुविधा मिल रहा है।
कार्यक्रम को महापौर शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष शैलेन्द्र साहू, एमआईसी जहीर अब्बास, चन्द्रप्रकाश सिंह निगम, संजू नेताम, अनिल देशमुख, डाॅ.सीमा साहू, परमेश्वर, पार्षद माया यादव, ईश्वरी साहू, विलास बोरकर, मण्डल अध्यक्ष राजू जंघेल, अनुपम साहू, निगम आयुक्त मोनिका वर्मा आदि उपस्थित थे।
अबतक 121 को आवंटन
निगम आयुक्त मोनिका वर्मा ने बताया कि निगम क्षेत्र में कुल 529 आवास है। इसमें से लक्ष्मी नगर में 36 और प्रदिप्ती नगर में 348 आवास है। अबतक क्रमशः 20 और 73 आवास का आवंटन किया जा चुका है।
इन्हें मिला आवास
परमिला ठाकुर, गीता राघवन, पुष्पेन्द्र कुमार देशलहरा, ममता सिंह, संतोष कुमार क्षत्रिय, प्रतिभा गौतम, अनिल कुमार साहू, दिनेश साहू, लता नागवंशी, नीलम तिवारी, धनेश्वर, रामबाबू साहू, जितेन्द्र कुमार देवांगन, हरीश कुमार देशलहरा, सुखदेव मारकण्डे, रासमती यादव, सीमा देशमुख, दिपेश कोरे, सुनील रूहेला, हरजीत कौर, प्रदीप चतुर्वेदी, बृजदीप तिवारी चित्रेरेखा डहरे
असल बात