Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


तरुण शुक्ला का तकनीकी अधिकारी के रूप में चयन, छत्तीसगढ़ के लिए गौरवपूर्ण क्षण

  रायपुर. नई दिल्ली में 13 जनवरी से खो-खो विश्वकप का आयोजन जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ के तरुण शुक्ला को तकनिकी अधिकारी के रूप में चयनित किया...

Also Read

 रायपुर. नई दिल्ली में 13 जनवरी से खो-खो विश्वकप का आयोजन जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ के तरुण शुक्ला को तकनिकी अधिकारी के रूप में चयनित किया गया है. अंतराष्ट्रीय मंच में छोटे से गांव लाटमेटा नवाटोला के तरुण शुक्ला का चयन होना छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है. वहीं दुर्ग की रुक्मणि यदुवंशी और भिलाई के फिरोज रहमान को निर्णायक के तौर पर आमंत्रित किया गया है. भारतीय खो-खो महासंघ के तत्वाधान में इन्दिरा गांधी स्टेडियम, नई दिल्ली में प्रथम विश्वकप खो-खो प्रतियोगिता होने जा रही है.

24 देशों से 42 महिला-पुरूष की टीम शामिल होने पहुंचेंगी. स्टार स्पोर्ट्स और दूरदर्शन स्पोर्ट्स पर टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण होगा. छत्तीसगढ़ अमेच्योर खो-खो ऐसोसिएशन के महासचिव तरुण शुक्ला वनांचल छेत्र समीपवर्ती ग्राम लाटमेटा नवाटोला के निवासी है. तरुण शुक्ला ने अपनी लगन और परिश्रम से यह सिद्ध कर दिया है कि मेहनत करने वाले कभी असफल नहीं होते. इससे पहले तरुण शुक्ला ने अनेक राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय खो-खो चैंपियनशिप जैसे खेलो इंडिया, गोवाहाटी असम, जबलपुर मध्यप्रदेश, मदुराई तमिलनाडु, पंचकूला हरियाणा में लगातार चार आयोजनों में, गोवा में 37 वीनेशनल गेम्स, महाराष्ट्र के पुणे में खो-खो के प्रोफेशनल लीग टूर्नामेंट “अल्टीमेट खो-खो लीग” में छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से भाग लिया है.

 

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ खो-खो संघ के अध्यक्ष कमलजीत अरोरा (बेमेतरा), वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश सिंह (दुर्ग), डॉ. ललित वर्मा (रायपुर), पूरण जायसवाल (जगदलपुर), भगत सोनी (अध्यक्ष, जिला खो-खो संघ, राजनांदगांव), सुब्रत जी (कोंडागांव), संजय शर्मा (भिलाई इस्पात संयंत्र), सुनील ठाकुर (कांकेर), भोलेनाथ (बालोद), गोविंद मुदलियार (पूर्व महासचिव, छत्तीसगढ़ खो-खो संघ), सचिन डोंगरे (भिलाई), नरेश शुक्ला (संरक्षक, जिला खो-खो संघ), धर्मेंद्र मौर्य (संरक्षक, जिला खो-खो संघ), रूपनारायण शुक्ला (ग्राम प्रमुख), फिरोज रहमान (भिलाई), नरेश यादव, जफर सिद्दीकी, नारद साहू, भारत कोटेल्कर, मोहन ध्रुव, वीरेंद्र यादव, हरिराम साहू, चंद्रप्रकाश साहू, विक्रांत शुक्ला, समीर शुक्ला, प्रीति पटेल, समृद्धि यादव, वेदबती यादव, डिलेश्वरी रावटे समेत पूरे छत्तीसगढ़ खो-खो परिवार, संघ के पदाधिकारियों, खिलाड़ियों और निर्णायकों ने तरुण शुक्ला को हार्दिक शुभकामनाएं दी.

वहीं तरुण शुक्ला ने छत्तीसगढ़ राज्य के खो-खो खेल को अंतराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिलाने के लिए खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सुधांशू मित्तल और महासचिव एम एस त्यागी का धन्यवाद किया है.