Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


‘‘भोरमदेव अभ्यारण में किया गया पूनम अवलोकन‘‘

कवर्धा,असल बात   कवर्धा वनमंडल अंतर्गत प्रत्येक माह पूर्णिमा की तिथि पर संपूर्ण कर्मचारी वन मंडल अधिकारी से लेकर वनरक्षक एवं चौकीदार स्तर...

Also Read

कवर्धा,असल बात



  कवर्धा वनमंडल अंतर्गत प्रत्येक माह पूर्णिमा की तिथि पर संपूर्ण कर्मचारी वन मंडल अधिकारी से लेकर वनरक्षक एवं चौकीदार स्तर तक के कर्मचारी अधिकारी अभ्यारण्य के वन क्षेत्र में पैदल गस्ती पूरी किया जाता है। 

  पूनम अवलोकन की इस परिपाटी का शुभारंभ 23 अप्रैल 2024 की रात्रि से किया गया था। इसी क्रम को जारी रखते हुए इस माह की पूर्णिमा 13 जनवरी 2025 को भी पूनम अवलोकन का आयोजन किया गया। अभयारण्य क्षेत्र में रात्रि गस्त करने के लिए समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शामिल करते हुए दलों का गठन किया गया था। प्रत्येक दल के लिए पृथक पृथक गस्ती मार्ग का भी निर्धारण पूर्व से ही किया गया है जिससे की संपूर्ण अभयारण्य क्षेत्र का एक साथ अवलोकन किया जा सके। प्रत्येक दल में न्यूनतम 5 सदस्य रखे गए है । प्रत्येक दल के द्वारा 15 से 25 किलोमीटर तक की पैदल गस्ती रात्रि 8.00 बजे से सुबह 4.00 बजे के मध्य की गई है। विभिन्न दलों को रात्रि गस्त के दौरान गौर, सांभर, नील गाय भालू, उल्लू खरगोश गौर तेंदुआ सांप पाम सिवेट चीतल आदि वन्य प्राणी वन क्षेत्र में भ्रमण करते नजर आए।

  पूनम अवलोकन का उद्देश्य वन्य प्राणियों की सुरक्षा अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के साथ-साथ एक साथ पूरे अभ्यारण में गस्त करने से वन्य प्राणियों की अनुमानित संख्या एवं उनके विचरण क्षेत्र के संबंध में भी सटीक जानकारी एकत्र की जा सकेगी। पूर्णिमा की रात्रि को दृश्यता भी अच्छी रहती है इसलिए इस तिथि का चयन अवलोकन हेतु किया गया है इसी क्रम में आगामी माह में भी पूनम अवलोकन का आयोजन किया जाएगा

असल बात