कवर्धा,असल बात कवर्धा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा द्वारा जारी आदेश के तहत नगरपालिका आम निर्वाचन 2024-25 के लिए कबीरध...
कवर्धा,असल बात
कवर्धा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा द्वारा जारी आदेश के तहत नगरपालिका आम निर्वाचन 2024-25 के लिए कबीरधाम जिले में नगरपालिका परिषद, पंडरिया एवं नगर पंचायत, सहसपुर-लोहारा के निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण दल का पुनर्गठन किया गया है। इसके तहत, पूर्व में जारी कार्यालयीन आदेश क्रमांक 707/स्था/निर्वा/नि. व्यय अनु/2024, दिनांक 23.01.2025 में आंशिक संशोधन करते हुए नवीन निर्वाचन व्यय संपरीक्षक एवं लेखा दल का गठन किया गया है।
यह दल अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री मुकेश कुमार रावटे के मार्गदर्शन में कार्य करेगा। संशोधित आदेश के अनुसार, नगर पंचायत सहसपुर-लोहारा के लिए श्री एस.के. मेहर, प्रभारी प्राचार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, उड़ियाकला (सहसपुर-लोहारा) को निर्वाचन व्यय संपरीक्षक नियुक्त किया गया है। उनके साथ अनुविभागीय अधिकारी (रा.), सहसपुर-लोहारा की देखरेख में श्री उद्धव साहू, सहायक ग्रेड-2 (तहसील कार्यालय, सहसपुर-लोहारा), श्री टी.एल. निषाद (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सहसपुर-लोहारा), एवं श्री रोहित कुमार साहू, सहायक ग्रेड-3 (कार्यालय उपवनमंडलाधिकारी, सहसपुर-लोहारा) को लेखा दल में शामिल किया गया है।
इसी तरह, नगरपालिका परिषद, पंडरिया के लिए श्री जी.आर. सिगरौल, प्राचार्य, शासकीय हाई स्कूल, पाढ़ी (पंडरिया) को निर्वाचन व्यय संपरीक्षक नियुक्त किया गया है। उनके मार्गदर्शन में कार्य करने वाले लेखा दल में अनुविभागीय अधिकारी (रा.), पंडरिया के अंतर्गत श्री नरेश अनंत, सहायक ग्रेड-2 (शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पाढ़ी), श्री जनार्दन उइके, सहायक ग्रेड-2 (शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कुकदूर), श्री रविकांत सिंह, सहायक ग्रेड-2 (शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पंडरिया), एवं श्री रामेश्वर लायल, सहायक ग्रेड-3 (वनमंडल कार्यालय, पंडरिया पश्चिम) को नामित किया गया है। यह संशोधित आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा, जिससे निर्वाचन व्यय की पारदर्शिता एवं अनुशासन सुनिश्चित किया जा सके।
असल बात,न्यूज