दुर्ग,असल बात दिनांक 8 जनवरी को दुर्ग में राष्ट्रीय आयुष कार्यक्रम के अंतर्गत आयुष विभाग द्वारा पैलेटिव केयर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है ...
दुर्ग,असल बात
दिनांक 8 जनवरी को दुर्ग में राष्ट्रीय आयुष कार्यक्रम के अंतर्गत आयुष विभाग द्वारा पैलेटिव केयर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है इसके तहत प्रत्येक जिले में एक गांव और शहर में एक वार्ड का चयन कर उन रोगियों की पहचान की जाएगी जो बिस्तर अथवा घर पर हैं उन्हें संबंधित रोग के उपचार के लिए आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।दुर्ग में होटल एवेलोन में डॉ दिनेश चंद्रवंशी जिला आयुष अधिकारी दुर्ग द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया ।विशेषज्ञ आयुर्वेद चिकित्सक डॉ जया साहू नोडल के द्वारा इसकी ट्रेनिंग दी गई कार्यक्रम के प्रथम चरण में प्रत्येक केंद्र में एक पैलेक्टिव केयर टीम है।
टीम में ग्रामीण क्षेत्र में एक गांव और शहरी क्षेत्र में एक वार्ड के रोगियों का पहचान एवं पंजीयन कर आयुष सेवाएं आज दिनांक 18/1/25 से 34 रोगियों का पंजीकरण करके शुरू की गई। कार्यक्रम में जिला आयुष अधिकारी दुर्ग श्री दिनेश चंद्रवंशी जी के द्वारा आह्वान किया गया है कि पेलिएटिव केयर थेरेपी के लिए चिन्हांकित गांव/वार्ड के लोग जागरुक हो एवं अपने घर में रोग ग्रस्त ऐसे रोगी जो चल फिर नहीं पाते वह हमारे आयुष केंद्रों में संपर्क कर इसका लाभ उठाएं। इस योजना के अंतर्गत रोगी के घर जा कर आयुष चिकित्सक एवं टीम द्वारा रोगी की जांच एवं नि शुल्क आयुर्वेद औषधि वितरित की गई एवं उन्हें योग , आयुर्वेद के अनुसार आहार विहार की जानकारी प्रदान की। रोगियों की काउंसलिंग की गई एवं नियमित रूप से प्रति सप्ताह शनिवार को फॉलो किए जाने की जानकारी भी दी गई। यह कार्यक्रम इसे रोगियों के लिए संजीवनी का कार्य करेगी जो घर पर ही रह कर चिकित्सा ले रहे हैं एवं चलने फिरने में सक्षम नहीं हैं। उन्हें विशेष रूप से मुख्य धारा में जोड़ना एवं स्वास्थ्य का ख्याल रखना इसका उद्देश्य है।
असल बात,न्यूज