व्यवसायीकरण की जगह, स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने पर ध्यान देना जरूरी - सांसद विजय बघेल भिलाई. असल बात news. आज शिक्षा के क्षेत्र...
व्यवसायीकरण की जगह, स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने पर ध्यान देना जरूरी - सांसद विजय बघेल
भिलाई.
असल बात news.
आज शिक्षा के क्षेत्र में बड़े व्यावसायिक स्कूलों की जगह छोटे स्कूलों की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है. बच्चों का भविष्य गढ़ने के लिए अभिभावकों को उन स्कूलों की तरफ ध्यान देना चाहिए जो की चमक-धमक से दूर रहकर शिक्षा की गुणवत्ता पर अधिक ध्यान देते हैं. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने यहां एस एन जी स्कूल के वार्षिक उत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए उक्त बातें कही है.उन्होंने कहा कि जो स्कूल, शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान दे रहे हैं, वही सफलता हासिल कर सकते हैं.
सांसद श्री बघेल ने अपने संबोधन में आगे कहा कि वर्तमान में बच्चों के सामने चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं. स्कूल जगत के लोग भी पैसा कमाने की अंधी दौड़ में भागते नजर आने लगे हैं. ऐसे समय में अभिभावकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और उनके सामने चुनौतियां बढ़ गई है.
सांसद श्री बघेल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. एसएनजी स्कूल सेक्टर 4 के वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम में स्कूल के प्रेसिडेंट बीके बाबू, जनरल सेक्रेटरी टी आई सुनील, वाइस प्रेसिडेंट विनय पीतांबरन, पी एस,सुरेश के टी अनिल आर दिनेश और बड़ी संख्या में स्कूल के शिक्षक गण एवं स्कूली छात्र-छात्र और अभिभावक गण उपस्थित थे.