0 - भाजपा का महिलाओं पर अधिक भरोसा,12 में से 9 क्षेत्र में महिलाओं को टिकट 0 - जिला पंचायत अध्यक्ष पद इस बार यहां अनुसूचित जाति महिला वर्ग ...
0 - भाजपा का महिलाओं पर अधिक भरोसा,12 में से 9 क्षेत्र में महिलाओं को टिकट
दुर्ग .
असल बात न्यूज़.
भारतीय जनता पार्टी ने जिला पंचायत दुर्ग के सदस्य पद के चुनाव के लिए अपने अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. इसमें कई पुराने चेहरों को फिर से जगह मिल गई है. इसमें माया बेलचंदन फिर से जगह पाने में सफल हो गई है. एक सबसे बड़ी बात उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी ने टिकट वितरण में इस बार महिलाओं पर अधिक भरोसा किया है. जो मुक्त क्षेत्र है उनमे से भी कई में पुरुषों की जगह महिला उम्मीदवारों को ही टिकट देने में प्राथमिकता दी गई है. भाजपा ने दुर्ग जिले में 12 में से 9 क्षेत्र में महिलाओं को चुनाव मैदान में उतारा है.पाटन विकासखंड केंद्र के अंतर्गत आने वाले सभी चार क्षेत्रों में महिला उम्मीदवारों को ही प्राथमिकता पूर्वक टिकट दी गई है. जबकि यहां से एक क्षेत्र क्रमांक 9 अनारक्षित मुक्त क्षेत्र है और वहां से टिकट के लिए पुरुष दावेदारों की लंबी लाइन लगी हुई थी. लेकिन पार्टी ने वहां भी महिला उम्मीदवार पर भरोसा किया है.
अविभाजित दुर्ग जिले में 29 जिला पंचायत सदस्य होते थे और विभाजन के बाद अब इन की संख्या 12 होकर रह गई है. पिछली बार जिला पंचायत दुर्ग में कांग्रेस बहुमत में थी और वह यहां अपना अध्यक्ष बनाने में सफल हो गई थी. कांग्रेस से पहले श्रीमती शालिनी रिविंद्र यादव अध्यक्ष बनी. उनके आकस्मिक निधन के बाद कांग्रेस की ही पुष्पा यादव अध्यक्ष चुनी गई. इसके पहले भाजपा की श्रीमती माया बेलचंदन इसकी अध्यक्ष रह चुकी हैं. अभी प्रदेश में सत्तारुढ भाजपा तो यह पूरी कोशिश कर रही है कि जिला पंचायत में भी उसकी सरकार बन सके. और इसी कड़ी में उसने अपने प्रत्याशियों की घोषणा भी पहले कर दी है.
अभी जिला पंचायत दुर्ग के अंतर्गत तीन विकासखंड आते हैं जिसमें से धमधा और पाटन से चार-चार सदस्य तथा दुर्ग विकासखंड से 3 सदस्य पद हैं.इनमे से भाजपा ने जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 1से - पवन शर्मा
जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 2- से मनीष साहू
जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 3-से श्रीमती अमिता बंजारे
जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 4-से श्रीमति सरस्वती बंजारे
जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 5- से जितेंद्र यादव
जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 6- से श्रीमती वीणा देशमुख
जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 7-से श्रीमती माया बेलचंदन
जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 8- से श्रीमती श्रद्धा साहू
जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 9- से श्रीमती दिव्या कलिहारी
जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 10-से श्रीमती नीलम चंद्राकर
जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 11-से श्रीमती शैलेंद्री मंडावी
जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 12-से श्रीमती कल्पना साहू
को अपना प्रत्याशी बनाया है.
उल्लेखनीय है कि पाटन के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 और 10 से श्रीमती हर्षा लोक्मणि चंद्राकर की भी जिला पंचायत सदस्य पद की टिकट के लिए दावेदारी थी. लेकिन शायद पार्टी ने उन्हें जनपद पंचायत की टिकट देना तय किया है और उन्हें जिला पंचायत सदस्य की टिकट नहीं मिल सकी है.
पाटन विकासखंड के जिस अनारक्षित मुक्त क्षेत्र जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 9 से ढेर सारे वरिष्ठ पुरुष कार्यकर्ताओं के द्वारा भी टिकट देने की मांग की जा रही थी वहां से जिन्हें चुनाव मैदान में उतारा गया है श्रीमती दिव्या कलिहारी ने हमसे बातचीत करते हुए कहा है कि निश्चित रूप से पार्टी के बहुत सारे वरिष्ठजन भी यहां से टिकट के दावेदार थे. सर्वे और परिस्थितियों को देखते हुए पार्टी ने उनपर भरोसा किया है. उन्हें पूरा विश्वास है कि चुनाव में उन्हें बिना किसी भेदभाव के सभी वरिष्ठ और कनिष्ठ जनों का सहयोग प्राप्त होगा और पार्टी,सभी जगह से जीत हासिल करेंगी