वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों की जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं - सांसद विजय बघेल भिलाई. असल बात न्यूज़. यहां दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के...
वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों की जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं - सांसद विजय बघेल
भिलाई.
असल बात न्यूज़.
यहां दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के मचांदूर में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिक उत्सव समारोह धूमधाम से बनाया गया.कार्यक्रम में दुर्ग सभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि और दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक ललित चंद्राकार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद विजय बघेल ने कहा कि वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों की जिम्मेदारियां बढ़ती जा रही हैं. और हमारे छत्तीसगढ़ में अच्छा है कि ग्रामीण स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. यहां के बच्चों के परीक्षा परिणाम में काफी उच्च स्थान प्राप्त कर रहे हैं.
सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि वह दिन दूर हो गए हैं कि जब ग्रामीण बच्चों को पढ़ाई लिखाई में कमजोरी माना जाता था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
समारोह में योगिता चंद्राकर, श्रीमती लेखन साहू, श्री दिलीप साहू, गजेंद्र साहू, नवाब खान, प्राचार्य बी एन चौधरी, श्रीमती काकोली चौधरी व्याख्याता श्री एस के सिंह श्रीमती एम रथ पी के ratre ठाकुर जी श्रद्धा शर्मा कल्पना खोबरागड़े संगीता भूआर्य ज्योति पांडे पूजा नायर अजीन पाठक हरीश पड़ोटी चंद्रकांत हिरवानी कमलेश्वरी भारती विनय अग्रवाल एवं बड़ी संख्या में बच्चे उनके माता-पिता व ग्रामीण उपस्थित थे.