कवर्धा,असल बात कवर्धा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के...
कवर्धा,असल बात
कवर्धा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के मतदान केंद्रों में मोबाइल फोन, कार्डलेस फोन, वायरलेस सेट एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी व्यक्ति मतदान केंद्र के भीतर मोबाइल फोन, कार्डलेस फोन, वायरलेस सेट या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर नहीं जा सकेगा। इसका सख्ती से पालन किया जाएगा। हालांकि, निर्वाचन कार्य से संबंधित ऐसे अधिकारी, जिन्हें मतदान केंद्र में प्रवेश की अनुमति प्राप्त है, वे आवश्यक संचार व्यवस्था के तहत मोबाइल फोन आदि अपने साथ रख सकेंगे, लेकिन मतदान केंद्र के भीतर उनका उपयोग नहीं कर सकेंगे।
पीठासीन अधिकारी को निर्वाचन संबंधी आवश्यक सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए मोबाइल फोन उपयोग करने की अनुमति होगी। कलेक्टर श्री वर्मा ने मतदान दलों के परीक्षण के दौरान आयोग के इस महत्वपूर्ण निर्देश की जानकारी दी और इसके कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
असल बात,न्यूज