Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


आबकारी एक्ट ,एवं अन्य अपराधिक गतिविधियो पर थाना लोहारा पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही, लोहारा पुलिस ने अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने व परिवहन करने वाले आरोपी को रंगे हाथो धर दबोचा

लोहारा,कबीरधाम  आरोपी के कब्जे से 57 नग देशी प्लेन मंदिरा का पौवा प्रत्येक में 180-180 एमएल भरा हुआ शीलबंद कुल 10.260 बल्क लीटर जुमला कीमत...

Also Read

लोहारा,कबीरधाम 


आरोपी के कब्जे से 57 नग देशी प्लेन मंदिरा का पौवा प्रत्येक में 180-180 एमएल भरा हुआ शीलबंद कुल 10.260 बल्क लीटर जुमला कीमती 5,130 रूपये। एक मो0 सा0 CG 08 AW 8018 SHIN HONDA BALECK कीमती 65000 रूपये, कुल जुमला 70130 रूपये को किया गया जप्त 

छत्तीसगढ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।  

                 श्रीमान पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) महोदय के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल, एंव श्री पंकज पटेल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर के दिशा निर्देशन मे थाना प्रभारी लालमन साव द्वारा आपराधिक गतिविधियो पर रोक लगाने लगातार शराब जुआ रेड कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे आज दिनांक 10/01/25 मुखबीर की सुचना पर घटना स्थल ग्राम बिडोरा चौक साजा रोड के पास रेड कार्यवाही कर आरोपी अरबाज खान पिता सकील खान उम्र 23 वर्ष साकिन मस्जिद के पास गण्डई थाना गण्डई जिला केसीजी छ.ग. कबीरधाम  को रंगे हाथो अवैध शराब रखकर ब्रिकी करने के नियत से मोटर सायकल मे परिवहन करते पकडा गया जिसके कब्जे से    एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में रखे 57 नग देशी प्लेन मंदिरा का पौवा प्रत्येक में 180-180 एमएल भरा हुआ शीलबंद कुल 10.260 बल्क लीटर जुमला कीमती 5,130 रूपये। घटना में प्रयुक्त मो०सा० क0-CG 08 AW 8018 SHIN HONDA BALECK कीमती 65000 रूपये,  कुल जुमला किमती 70130 रूपये को समक्ष गवाहन मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी के विरूध्द थाना स0 लोहारा मे विधिवत कार्यवाही कर अपराध क्रमांक 07/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का विवेचना मे लिया गया ।एंव आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

असल बात,न्यूज