Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


ऑनलाईन सटटा का संचालन कर धर्नाजन करने एवं ऑनलाईन गेमिंग एप के माध्यम से अवैध रूप से धन अर्जन करने के लिये आरोपी को किया गया गिरफ्तार

असल बात न्युज  ऑनलाईन सटटा का संचालन कर धर्नाजन करने एवं ऑनलाईन गेमिंग एप के माध्यम से अवैध रूप से धन अर्जन करने के लिये आरोपी को किया गया ग...

Also Read

असल बात न्युज 

ऑनलाईन सटटा का संचालन कर धर्नाजन करने एवं ऑनलाईन गेमिंग एप के माध्यम से अवैध रूप से धन अर्जन करने के लिये आरोपी को किया गया गिरफ्तार 

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी धीरज महतो थाना आकर आरोपीगण गोविंदा चौहान एवं रविकांत मिश्रा व्दारा प्रार्थी एवं गवाहन मुकेश ताण्डी को लालच देकर इनका आई.डी.एफ.सी. बैंक में खाता खुलवाकर खाते मे आरोपीगण गोविंदा चौहान एवं रविकांत मिश्रा द्धारा अपनी सीम दी जो इनके द्धारा खोले गये खाते में लिंक करवायी गयी थी कि रिपोर्ट पर बीएनएस दर्ज कराया गया कि विवेचना दौरान सीम का उपयोग आरोपीगणों द्धारा आई.डी प्राप्त कर अवैध आई.डी के माध्यम से संचालित ग्रुप द्धारा उपरोक्त आई.डी के माध्यम से अवैध ऑनलाईन सटटा का संचालन कर धर्नाजन करने के लिये अपने एवं प्रार्थी व गवाह मुकेश ताण्डी के आई.डी.एफ.सी बैंक के खातों का उपयोग किया जाता रहा। आरोपीगण गोविंदा चौहान एवं रविकांत मिश्रा अपराध पंजीबद्ध होने के पश्चात फरार हो गये। आरोपीगणो के द्धारा वेब पोर्टल पर रोजनामचा एवं खबर छत्तीसगढ के नाम से समाचार चलाया जाता था और वेब पोर्टल के आड में अवैध रूप से ऑनलाईन गेमिंग एप के माध्यम से अवैध रूप से धन अर्जन करने के लिये अपने एवं प्रार्थी व गवाह के खातों का उपयोग किया गया। आई.डी के माध्यम से गेि मंग एप में उपयोग किये जा रहे तथाकथित कई खातां का डिटेल प्राप्त किया गया है। जिसमें आरोपीगणों द्धारा अन्य आरोपी के साथ मिलकर अवैध रूप से करोडों का लेनदेन किया जाना पाया गया। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र शुक्ला द्वारा धोखाधडी करने वालो के विरूद्ध त्वरितक्षकार्यवाही करने  के निर्देश प्राप्त है एवं श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर भिलाई) सुखनदं न राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में आरोपीगणों की पता तलाश लगातार की जा रही थी। मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर आरोपी रविकांत मिश्रा को जुनवानी रोड मे अवैध रूप से खरीदी गईं थार सीजी 07 सी.एस 7739 में मिला जिसे घेराबंदी कर हिरासत मे लेकर पुलिस थाने लाया गया। आरोपी से अवैध खातों एवं अवैध सीम के संबंध में पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी रविकांत मिश्रा ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये प्रकरण मे गोविंदा चौहान की संलिप्तता बताई है प्रकरण मे आरोपीगणों द्धारा प्रार्थी एवं गवाहों को खाता मे लिंक कराने के लिये दी गई सीम की एवं अवैध अर्जित संपत्तियों की जप्ती हेतु माननीय न्यायायल से आरोपी रविकांत मिश्रा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय दुर्ग में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल की गई है। विवेचना जारी है। विधिवत साइबर सेल मदद से पूछताछ कर महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्र कर अवैध संपत्तियों की जप्ती की कार्यवाही की जानी है। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा उप. निरी मनीष बाजपेयी प्र.आरप्रकाश चंद्र तिवारी, प्र.आर. उपेन्द्र सिंह एवं आर.राजू राणा का विशेष योगदान रहा।