भिलाई. असल बात न्यूज़. छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन एवं पावर जिम भिलाई के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ राज्य बेंच प्रेस एवं डेड लिफ्ट पावर ...
भिलाई.
असल बात न्यूज़.
छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन एवं पावर जिम भिलाई के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ राज्य बेंच प्रेस एवं डेड लिफ्ट पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसमें पूरे प्रदेश से लगभग ढाई सौ खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. यहां खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा है. प्रत्येक खिलाड़ी अपने मुकाबले में प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों को मात् देने की कोशिश में लगा हुआ है. इसमें पहले दिन, 53 किलोग्राम वर्ग, 59 किलोग्राम वर्ग और 66 किलोग्राम वर्ग मैं बालक वर्ग की एकल प्रतियोगिता हुई जिसमें अलग-अलग वर्ग में विभिन्न खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.पहले दिन के परिणाम इस प्रकार रहे हैं...
छत्तीसगढ़ राज्य बेंच प्रेस एवं डेड लिफ्ट पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता
66 किलोग्राम सब जूनियर बेंच
उपेंद्र राजनांदगांव सब जूनियर प्रथम स्थान
मनोज कुमार सोनकर दुर्गा सब जूनियर सेकंड स्थान
सूरज ठाकुर कवर्धा तृतीय
इस वर्ग में कुल सात खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया
66 किलोग्राम सब जूनियर वर्ग डेडलिफ्ट
उपेंद्र राजनांदगांव प्रथम
कृश जोसेफ कवर्धा सेकंड
अभिषेक तिवारी कवर्धा थर्ड
66 किलोग्राम जूनियर बेंच
नासिर हुसैन प्रथम
साहिल मढरिया भिलाई सेकंड
66 किलोग्राम सीनियर बेंच
मनीष विश्वकर्मा बिलासपुर सीनियर प्रथम
चेतन कुमार बिलासपुर सेकंड
लिंगराज दुर्गा तृतीय
66 किलोग्राम बेंच M2
दुर्योधन राव दुर्ग मास्टर 2 प्रथम
66 किलोग्राम बेंच M3
अखिलेश पंडित दुर्गा मास्टर तीन प्रथम
राजू कोसले रायपुर मास्टर 3 द्वितीय
66 किलोग्राम जूनियर डेडलिफ्ट
अवि जायसवाल बिलासपुर प्रथम
कुंदन साहू दुर्ग द्वितीय
नासिर हुसैन रायपुर जूनियर तृतीय
66 किलोग्राम सीनियर डेडलिफ्ट
मनीष विश्वकर्मा बिलासपुर प्रथम
लिंगराज दुर्ग द्वितीय
चेतन कुमार बिलासपुर तृतीय
66 किलोग्राम M2 डेडलिफ्ट
दुर्योधन राव दुर्ग मास्टर 2 प्रथम
66 किलोग्राम M3 डेडलिफ्ट
अखिलेश पाण्डेय दुर्ग मास्टर 3
राजू कोसले रायपुर मास्टर 3 द्वितीय
पदक प्राप्त करें।
सीजी प्रो बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट चैम्पियनशिप-2025
डिवीजन: सबजूनियर
खेल: बेंचप्रेस,क्लास: 059