भिलाई . असल बात न्यूज़. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने एनएसपीसीएल के ढेकेदारों को अपने कर्मचारियों को समय पर वेतन देने को कहा ...
असल बात न्यूज़.
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने एनएसपीसीएल के ढेकेदारों को अपने कर्मचारियों को समय पर वेतन देने को कहा है.यहां के बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने सांसद श्री बघेल से आज मुलाकात की तथा उन्हें पिछले कई महीनों से ठेकेदार के द्वारा वेतन नहीं देने की शिकायत की.
इसमें सांसद श्री बघेल से मुलाकात करने वालों में सरस्वती पी जग्गू राव, एम राम बाबू,प्रदीप विश्वकर्मा, खेमेश्वर यादव,मल्लेश्वर राव, के अप्पू जी, के रमेश,जयप्रकाश वर्मा, सुदर्शन राउत, दुर्गेश,दंतेश्वर,एल रमेश,पी दासु और हरीश शामिल थे .इन कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें पिछले दो-तीन महीने से वेतन नहीं मिल रहा है जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.