छत्तीसगढ़. असल बात न्यूज़. किरण सिंह देव भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष घोषित कर दिए गए हैं. पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी श्...
छत्तीसगढ़.
असल बात न्यूज़.
किरण सिंह देव भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष घोषित कर दिए गए हैं. पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी श्री विनोद तावड़े ने इस की अधिकृत तौर पर घोषणा कर दी है. भारतीय जनता पार्टी ने यहां अपने प्रदेश अध्यक्ष का विधायक तौर पर निर्वाचन संपन्न कराया है. इसके लिए बाकायदा नामांकन का दाखिल किया गया जिसमें तीन लोगों ने नामांकन दाखिल किया था. इसके बाद इसकी जानकारी राष्ट्रीय निर्वाचन समिति को भेजी गई और वहां से अनुशंसा होने के बाद किरण सिंह देव को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया गया है. इस तरह से सीधे भाजपा छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष पद पर रिपीट हो गए हैं.
श्री किरण सिंह देव का इस पद पर रिपीट होना तय माना जा रहा था और इसमें कोई भी शंका नहीं थी. श्री सिंह देव ने कल नामांकन दाखिल किया, तो उसके बाद से उन्हें बधाइयां देने का ताता लगा हुआ था . वैसे राजनीतिक गलियारे में काफी पहले से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वे ही नए प्रदेश अध्यक्ष की बागडोर संभालेंगे. भारतीय जनता पार्टी अभी संगठन पर्व मनाते हुए संगठन के सभी पदों का चुनाव करा रही है, जिसके तहत लगभग सब कुछ तय होने के बावजूद प्रदेश अध्यक्ष पद के निर्वाचन की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है और नामांकन दाखिल किया गया है. जिसमें कुल तीन लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. इसका परीक्षण किया गया. और राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी अधिकृत तौर पर विजयी उम्मीदवार की घोषणा की है.
हम आपको बता दे की नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा, पार्टी के प्रदेश कार्यालय कुशभाऊ ठाकरे भवन में एक भव्य समारोह में की गई है.भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश अध्यक्ष चुनाव प्रभारी विनोद तावड़े ने को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में श्री देव को आगामी कार्यकाल के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया। कार्यालय परिसर में इस अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित केंद्रीय पदाधिकारियों, प्रदेश पदाधिकारियों, मंत्रियों, सांसदों, विधायकों व कार्यकर्ताओँ की करतल ध्वनि और गगनभेदी नारों के बीच श्री तावड़े ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा की ओर से पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, परदे प्रभारी नितिन नबीन,पर्यवेक्षक गजेंद्र पटेल पूर्व राज्यपाल श्री रमेश बैस,उपमुख्यमंत्री अरुण साव,विजय शर्मा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री अजय जमवाल,संगठन महामंत्री श्री पवन साय सही सभी नेतागण ने श्री देव का अभिनंदन कर उन्हें बधाई दी। प्रदेश के सभी महामंत्री संजय श्रीवास्तव, जगदीश (रामू) रोहरा, भरतलाल वर्मा व रामजी भारती तथा रायपुर शहर जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश ठाकुर व रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्याम नारंग ने गजमाला पहना कर स्वागत किया।
इस अवसर पर पार्टी के पूरे प्रदेश भर से वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.