Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


खेल से हमें सेल्फ डिसिप्लिन, धैर्य और कठिन परिश्रम सीखने को मिलता है -सांसद विजय बघेल

खेल से हमें सेल्फ डिसिप्लिन, धैर्य और कठिन परिश्रम सीखने को मिलता है -सांसद विजय बघेल   भिलाई . असल बात न्यूज़.   खेल और खिलाड़ियों को प्रोत...

Also Read




खेल से हमें सेल्फ डिसिप्लिन, धैर्य और कठिन परिश्रम सीखने को मिलता है -सांसद विजय बघेल  

भिलाई .

असल बात न्यूज़.  

खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित देने तमाम समाजसेवी संस्थाएं और कॉरपोरेट सेक्टर के लोग भी आगे आते हैं,तो चाहे कोई भी खेल हो वह नई ऊंचाइयों  को हासिल करने की जरूरत बढ़ता है.इस शहर में ऐसी कई सारी संस्थाएं खेल और खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करने आगे आ रही हैं. इसी कड़ी में यहां टीओटी सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड (टेकबी) ग्रुप ऑफ कंपनीज ने फाउंडेशन कप सत्र-4 का शानदार आयोजन किया। इसके समापन समारोह में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि और दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के विधायक ललित चंद्राकर तथा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए. अतिथियों ने यहां मैच की विजेता टीम और उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले खिलाड़ियों का सम्मान किया. इस अवसर पर बोलते हुए सांसद विजय बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि आज पूरे देश में युवाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है आगे बढ़ाया जा रहा है. खेल ऐसा माध्यम है जोकि युवाओं को प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है. उन्होंने कहा कि मैच में भले ही एक टीम विजेता बनी है लेकिन निश्चित रूप से सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर रहा है.


संस्थान के द्वारा इस क्रिकेट प्रतियोगिता का पिछले चार वर्षों से लगातार आयोजन किया जा रहा है और यह इसका चौथा वर्ष था। प्रतियोगिता में शामिल होने वाली टीमों की एक सबसे बड़ी खासियत यह थी कि इन सभी टीमों की बालिकाएं कप्तान थी। संस्थान के द्वारा इस तरह से महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने की भी कोशिश की गई. इस फाउंडेशन कप की विजेता प्रोक्योरमेंट वॉरियर्स की टीम रही।

कार्यक्रम में  भिलाई इस्पात संयंत्र के ई डी माइंस श्री बीके गिरी, दुर्ग जिला समग्र शिक्षा के शिक्षक श्री सु¨रदर पांडेय एवं अन्य वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे। प्रतियोगिता के शर्ट का एक संक्षिप्त समाहरों में दुर्ग जिले की कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने  अनावरण किया। टेकबी ग्रुप ऑफ कंपनीज पिछले 10 वर्षों से भिलाई में काम कर रही है। इसरो, डीआरडीओ, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली जैसी बड़ी संस्थाओ में इस कंपनी ने सराह नीय योगदान दिया है.