छत्तीसगढ़ . असल बात न्यूज़. स्थानीय निकाय चुनाव के आचार संहिता लगने के पहले राज्य शासन के द्वारा आज राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों क...
असल बात न्यूज़.
स्थानीय निकाय चुनाव के आचार संहिता लगने के पहले राज्य शासन के द्वारा आज राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की पदस्थापना में बड़ा फेरबदल कर दिया गया है. इसमें कई जिलों के जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी और अपर कलेक्टर प्रभावित हुए हैं. वहीं राज्य पुलिस सेवा के दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर ले लिया गया है. इसमें से दुर्ग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवव्रत सिरमौर को छत्तीसगढ़ राज्य पर्यटन मंडल का महाप्रबंधक बना दिया गया है. दूसरे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार पटेल को परिवहन विभाग में उप आयुक्त बना दिया गया है.वह अभी रायपुर जिले में पदस्थ थे. दुर्ग के अपर कलेक्टर मुकेश रावटे को अब इसी पद पर कबीरधाम भेज दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग की अवर सचिव सुश्री सिल्ली थॉमस को दुर्ग में संयुक्त कलेक्टर बना दिया गया है. कबीरधाम जिले की डिप्टी कलेक्टर सुश्री आकांक्षा नायक को कोंडागांव में डिप्टी कलेक्टर बना दिया गया है.खैरागढ़-छुईखदान- गंडई के अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल को अब इसी जिले में जिला पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी बना दिया गया है.