रायपुर. रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में सोमवार शाम ATS टावर के कुछ सिस्टम और रनवे में खराबी आने से विमानों के कार्यक्रम बुरी तरह ...
रायपुर. रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में सोमवार शाम ATS टावर के कुछ सिस्टम और रनवे में खराबी आने से विमानों के कार्यक्रम बुरी तरह से प्रभावित हुए. रनवे में सुधार कार्यों के चलते शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक फ्लाइट्स लैंड नहीं कर पाए. वहीं दिल्ली से आ रही 6E2274 फ्लाइट 4 घंटे इंतजार के बाद रद्द कर दी गई. जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इस दौरान बेंगलुरु से रायपुर आ रही उड़ान को कोलकाता डायवर्ट किया गया. दो घंटे तक हवा में रहने से सवार यात्री परेशान होते रहे. यह फ्लाइट अब शनिवार को सुबह करीब 7 बजे आएगी. दिल्ली की दो फ्लाइट को भुवनेश्वर और मुंबई की दो उड़ने नागपुर के लिए डायवर्ट किया गया. वहीं दिल्ली से आने वाली इंडिगो को रात 11 बजे रद्द कर दिया गया. कोहरा बना रहने के कारण दिल्ली से आने वाली दो और लखनऊ से आने वाली एक फ्लाइट ने देरी से उड़ान भरी. हैदराबाद-रायपुर सेक्टर में दो नई उड़ानों का संचालन शुरू किया गया. दिल्ली में छाए घने कोहरे के कारण वहां से आने वाली दो उड़ानें विलंब से संचालित की गई. दिल्ली से रायपुर आने वाली फ्लाइट 8.45 बजे की जगह 9.45 बजे बजे लैंड की.