कवर्धा,असल बात कवर्धा-गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर नगर पालिका परिषद कार्यालय भवन में सीएमओ रोहित साहू व भारतमाता प्रतिमा सौंदर्यीकरण स्थल मे...
कवर्धा,असल बात
कवर्धा-गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर नगर पालिका परिषद कार्यालय भवन में सीएमओ रोहित साहू व भारतमाता प्रतिमा सौंदर्यीकरण स्थल में भूतपूर्व सैनिक धर्मेंद्र चन्द्रवंशी ने ध्वजारोहण किया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद कार्यालय भवन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी रोहित साहू व भारतमाता प्रतिमा सौंदर्यीकरण स्थल में भूतपूर्व सैनिक धर्मेंद्र चन्द्रवंशी, डॉ.भीमराव अंबडेकर उघान में कार्यपालन अभियंता एम एल कुर्रे, रानी झांसी बालोद्यान में उप अभियंता विरेन्द्र नवघरे , शारदा संगीत महाविघालय में संगीत शिक्षक प्रबुद्ध शर्मा एव जय स्तंभ गांधी मैदान में उप अभियंता राजेश कुमार मिश्रा ने ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही जय स्तंभ चौक में नव निर्मित शहीदों की प्रतिमा पर नगर पालिका परिवार ने माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया ।इस अवसर पर नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी, स्वच्छता दीदी व वरिष्ठ नागरिक अधिक संख्या में उपस्थित थे।
असल बात,न्यूज