असल बात न्यूज दुर्ग पुलिस की त्वरित कार्यवाही चोरी करने के चंद घण्टे के अंदर चोर व चोरी का सोना चांदी पुलिस ने किया बरामद आरोपी पूर्व में ...
असल बात न्यूज
दुर्ग पुलिस की त्वरित कार्यवाही
चोरी करने के चंद घण्टे के अंदर चोर व चोरी का सोना चांदी पुलिस ने किया बरामद
आरोपी पूर्व में भी चोरी के मामले में जा चुका है जेल
प्रार्थी के परिवार ने दुर्ग पुलिस का किया धन्यवाद
सर्द के मौसम में चोरो द्वारा ठंड का लाभ उठाकर क्षेत्रों में चोरी के मामलों को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग जितेन्द्र शुक्ल ने रात्रि गस्त के दौरान असामाजिक तत्वों के खिलाफ व आदतन अपराधियों पर सतत निगाह रखने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देश दिये थे । इसी तारतम्य में प्रार्थी कार्तिक राम पिता स्व. सुखऊ राम उम्र 63 वर्ष ने थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट कराया कि प्रार्थी अपनी परिवार वालों के साथ मूलग्राम मनकी बालोद गया हुआ था रात्रि में कोई अज्ञात चोर उसके घर के अंदर आलमारी में रखे सोना चांदी के विभिन्न जेवरात को चोरी कर ले गया है, गांव से वापसी बाद आलमारी से चोरी गये जेवरात का थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया । प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। थाना नेवई पुलिस ने चोरी की सूचना अविलंब पुलिस अधीक्षक महोदय व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय भिलाई सत्यप्रकाश तिवारी को दिया जिनके निर्देशन में टीम गठित किया । चोरी के वारदात को देखते हुये अलग अलग पहलुओं पर जांच व पूछताछ प्रारंभ किया गया, तो पता चला कि आरोपी सुमित पाल जो कि पूर्व में जेल से छूटने के बाद कलकत्ता चला गया था, जिसे एक दिन पूर्व ही क्षेत्र में देखा गया है, कि सूचना को तस्दीक हेतु सुमित पाल को थाना लाकर कडाई से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया व चोरी के समान को अपने घर में छिपा कर रखना बताया, आरोपी चोरी गई विभिन्न सोने चांदी के जेवरात 4 नग मंगलसूत्र सोने का लाकेट लगा हुआए जिसके 2 नग मंगलसूत्र में 6-6 नग गेहूंदाना व 2 नग मंगलसूत्र में 4-4 नग गेहूंदाना लगा हुआ है एवं चांदी एक नग करधन वजनी करीबन 43 तोलाए एक नग करधन वजनी करीबन 15 तोला एवं एक जोडी चांदी का पायल वजनी करीबन 30 तोला बच्चे का एक जोडा चांदी का चुडी वजनी करीबन 4.14 ग्रामए चांदी का बिछिया एक जोडी वजनी करीबन 7 ग्रामए एवं चांदी का चंद्रमा वजनी करीबन 3 ग्राम पुरानी इस्तेमाली कुल जुमला कीमती करीब 90,000/- रूपये को बरामद किया गया। आरोपी का कृत्य धारा सदर का पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपी का ज्यूडिशियल रिमांड प्राप्त कर जेल भेजा गया ।
इस कार्यवाही में निरीक्षक आनंद शुक्ला, प्रधान आरक्षक सूरज पाण्डेय, आरक्षक रवि बिसाई, मो. समीम, भुमिन्द्र वर्मा, चंदन भास्कर, विकास शर्मा, चितरंजन देवांगन का सराहनीय योगदान रहा।