पाण्डातराई - कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल (रा...
पाण्डातराई - कबीरधाम
जिले के पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल (रा.पु.से.), श्री पंकज कुमार पटेल (रा.पु.से.), और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री अखिलेश कुमार कौशिक (रा.पु.से.), बोड़ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पाण्डातराई निरीक्षक जन्मेजय पांडेय के नेतृत्व में अवैध शराब, जुआ, सट्टा एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है।
वर्ष 2024 के अंतिम दिन 31 दिसंबर को ग्राम सोढा में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया। आरोपीया निर्मला भास्कर पति झगराम भास्कर, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम सोढा, अवैध शराब बिक्री के लिए सफेद बोरी में 20 पौवा देशी प्लेन शराब (कीमत: ₹1600) और शराब बिक्री से अर्जित ₹200 नकदी सहित पकड़ी गई। जब्त सामग्री की कुल कीमत ₹1800 आंकी गई। मौके पर आरोपी के खिलाफ धारा 34(1)(ख), आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इस कार्यवाही में निरीक्षक जन्मेजय पांडेय, प्रधान आरक्षक राधेश्याम चंद्रवंशी, आरक्षक मारतंग चंद्रवंशी, और महिला आरक्षक सुलोचनी साहू का विशेष योगदान रहा।
थाना पाण्डातराई पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत प्रभावी कार्यवाहियां आगे भी जारी रहेंगी।
असल बात,न्यूज