छत्तीसगढ़ . असल बात न्यूज़. 0 विशेष संवाददाता राजनीति से जुड़े लोगों, टिकट के दावेदारों के समर्थकों और आम लोगों के मन में अभ...
छत्तीसगढ़ .
असल बात न्यूज़.
0 विशेष संवाददाता
राजनीति से जुड़े लोगों, टिकट के दावेदारों के समर्थकों और आम लोगों के मन में अभी यह सवाल जरूर कौध रहा होगा कि जिला स्तर की बैठके हो गई,संभागीय स्तर की बैठके हो गई, प्रदेश स्तर की बैठक हो गई तो आखिर कहां पेंच फंस रहा है कि नगर पंचायत, नगर पालिका के अध्यक्षों और पार्षद पदों के प्रत्याशियों की भी घोषणा नहीं हो पा रही है. इसमें आखिर इतनी देरी क्यों होती जा रही है ? और यह देरी हो रही है तो उसके क्या परिणाम सामने आने वाले हैं? जिला पंचायत और जनपद पंचायत के सदस्यों के उम्मीदवारों के नाम की भी घोषणा नहीं हो पा रही है. सूत्रों से हमें जो जानकारी मिली है उसके अनुसार, पूरे प्रदेश में नगर पंचायत के पार्षद और अध्यक्ष पद से लेकर नगर निगम के पार्षदों तक के सभी के नाम तय कर लिए गए हैं. ढेर सारे नाम तो संभाग स्तर की बैठकों में ही तय हो गए हैं. प्रदेश में कुछ जगहों पर इन नामों में कहीं-कहीं पेंच फंस रहा है. इन नाम पर प्रदेश स्तर की बैठक में अंतिम निर्णय लेने की कोशिश की गई है. लेकिन जानकारी के अनुसार कुछ जिलों में महापौर पद के उम्मीदवार का नाम प्रदेश स्तर पर तय नहीं हो सका है उनके नाम पर आम समिति नहीं बन सकी है. तो ऐसे हालात में इनके नामों पर दिल्ली में ही अंतिम निर्णय होने की संभावना है. और इतने नाम फाइनल हो जाने के बाद भी नाम घोषित होने में समभवत:इसलिए देरी हो रही है कि महापौर के भी सभी नाम तय हो जाएगे तो सभी के नाम एक साथ घोषित किए जाएंगे. भाजपा के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होने में शायद इसी वजह से देरी हो रही है. इधर कांग्रेसी खेमे में भी सभी उम्मीदवारों के नाम तय किए जा रहे हैं और कांग्रेस के उम्मीदवारों को भी आज घोषणा करने की तैयारी की गई है. लेकिन ऐसा अनुमान है कि भाजपा के प्रत्याशियों की घोषणा हो जाने के बाद ही कांग्रेस,नाप-तौलकर अपने उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारेगी.
सबसे पहले हम राज्य के स्थानीय निकाय के निर्वाचन कार्यक्रमों के बारे में बता दें कि यहां नगरीय निकाय के चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा करने के अंतिम तारीख 28 जनवरी और पंचायत चुनाव के लिए इसकी तारीख 3 फरवरी निर्धारित की गई है. इस तरह से नगरीय निकाय के चुनाव के लिए नामांकन दाखिले की अंतिम तारीख में अभी भी तीन दिन का समय बचा हुआ है. राजनीतिक विश्लेषक जानते हैं कि महापौर जैसे बड़े पदों के लिए नामांकन दाखिले के एक दिन पहले ही उम्मीदवारों की घोषणा होती रही है. तो राजनीतिक दलों के लिए अभी कोई बहुत अधिक समय नहीं बीत गया है कि उम्मीदवारों की घोषणा तुरंत कर दी जाए. इस तरह से कहा जा सकता है कि भाजपाई खेमे में नगर पालिका,नगर पंचायत के अध्यक्षों और पार्षद प्रत्याशियों का नाम पूर्णतः तय हो गया है.महापौर प्रत्याशियों का नाम तय करने के लिए दिल्ली से सहमति ली जानी है.और सभी के नाम एक साथ घोषित किए जाएंगे, इसलिए नाम घोषित करने में देरी हो रही है.
अब हम भाजपा के दुर्ग जिले और भिलाई जिले के उम्मीदवारों के बारे में बात करें तो यहां दुर्ग नगर निगम के साथ अहिवारा, अमलेश्वर और कुम्हारी नगर पालिका में तथा पाटन उतई और धमधा नगर पंचायत में चुनाव हो रहे हैं. नगर पंचायत पाटन, नगर पंचायत उत्ई, सभी जगह के अध्यक्षों के नाम तय कर लिए गए हैं. भाजपा अपने सभी नामों की एक साथ घोषणा करने की तैयारी कर रही है. कहीं से भी किसी नाम को लीक नहीं किया जा रहा है. हमारा जो अनुमान है, उसके अनुसार हम संभावित नाम को दे रहे हैं.लेकिन नाम स्पष्ट ना हो सके इसलिए हम पूरा नाम नहीं दे रहे हैं.
कुम्हारी नगर पालिका - श्रीमती चंद्राकर
अमलेश्वर नगर पालिका- यादव
अहिवारा- ताम्रकार
नगर पंचायत धमधा - दो नाम
नगर पंचायत उतई - साहू
नगर पंचायत पाटन- देवांगन
नोट - यह सभी संभावित नाम है. हम इनमें से किसी के भी नाम के कंफर्म होने की पुष्टि नहीं करते हैं.
सूत्रों से जो जानकारी मिली है इन सभी क्षेत्रों में पार्षद पदों के भी सारे उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए हैं. जिला पंचायत और जनपद पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों का नाम भी तय कर लिया गया है.