रायपुर . असल बात न्यूज़. महाकुंभ प्रयागराज आने -जाने श्रद्धालुओं को आवागमन की सस्ती रेल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जनप्रतिनिधिगण भी आवाज ...
रायपुर .
असल बात न्यूज़.
महाकुंभ प्रयागराज आने -जाने श्रद्धालुओं को आवागमन की सस्ती रेल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जनप्रतिनिधिगण भी आवाज उठा रहे हैं. इसी कड़ी में रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरन्दर मिश्रा ने रेल प्रशासन को पत्र लिखकर महाकुंभ में शामिल होने छत्तीसगढ़ से प्रयागराज आने -जाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए आग्रह किया है.
विधायक श्री मिश्रा ने संबंध में डीसीएम रायपुर को पत्र लिखा है और प्रयागराज मे आयोजित महाकुंभ - 2025 में स्पेशल ट्रेन चलाने हेतु अनुरोध किया है, उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज जाते हैं लेकिन ट्रेन की कमी की वजह से श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. स्पेशल ट्रेन चलने से स्थानीय श्रद्धालुओं को प्रयागराज पहुंचकर पुण्य का लाभ लेने का अवसर मिल सकेगा.