असल बात न्युज चोरी हुई वाहनो के लिये सशक्त एप हुई कारगर साबित श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय दुर्ग रेंज दुर्ग द्वारा बनाया गया है यह सशक्त...
असल बात न्युज
चोरी हुई वाहनो के लिये सशक्त एप हुई कारगर साबित
श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय दुर्ग रेंज दुर्ग द्वारा बनाया गया है यह सशक्त एप
थाना भिलाई नगर में हुई चोरी की रिपोर्ट में मिली सफलता
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि राम गोपाल गर्ग पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग द्वारा दुर्ग रेंज के समस्त जिलों में वाहन चोरी के बढ़ते अपराधों के मद्देनजर चोरी हुई वाहनो की जानकारी एवं बरामदगी के लिये सशक्त एप बनाया गया है। जिसे जितेन्द्र शुक्ला पुलिस अधीक्षक दुर्ग, सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, सत्यप्रकाश तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर एवं उप निरीक्षक संकल्प राय सायबर क्राईम के निर्देशन में जिले के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को सशक्त एप डाउनलोड कराया जाकर संदिग्ध वाहनो पर नजर रखी जा रही है। थाना वैशाली नगर क्षेत्रान्तर्गत वाहन होण्डा ड्रीम नियो क्रमांक सीजी-07 ए 1797 लावारिश हालत में मिलने पर सशक्त एप से जानकारी एकत्र की गई जो उक्त वाहन का थाना भिलाई नगर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज होना पाया गया। जिससे थाना भिलाई नगर में जब्त कर विधि संगत अग्रिम कार्यवाही किया जाता है।