कोंडागांव. असल बात news. 14 जनवरी 2025. जिला विकास समिति एवं समन्वय तथा शासी परिषद् की बैठक आज कांकेर लोकसभा सांसद श्री भोजराज नाग की अध...
कोंडागांव.
असल बात news.
14 जनवरी 2025.
जिला विकास समिति एवं समन्वय तथा शासी परिषद् की बैठक आज कांकेर लोकसभा सांसद श्री भोजराज नाग की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष सुश्री लता उसेण्डी, केशकाल विधायक श्री नीलकंठ टेकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री देवचंद मातलाम और कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत उपस्थित थे। बैठक में जिले में अधोसंरचना विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पेयजल, पर्यटन और बस्तर की संस्कृति एवं मूल्यों को सहेजने पर चर्चा की गई।
प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों की समीक्षा के दौरान सांसद श्री भोजराज नाग ने योजना के तहत स्वीकृत कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए और हितग्राहियों के साथ धोखाधड़ी रोकने पर जोर दिया। सुश्री लता उसेण्डी ने जल जीवन मिशन के ज़मीनी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश देते हुए शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विधायक श्री नीलकंठ टेकाम ने प्रधानमंत्री आवास योजना और आवास प्लस के लिए पंजीयन में तेजी लाने मिशन मोड में कार्य करने और ग्रामीण कस्बा इलाकों में और प्रमुख बाजार स्थलों में सामुदायिक शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही धान खरीदी कार्य की समीक्षा करते हुए खाद्य एवं सहकारिता विभाग को निर्देश दिया गया कि किसानों को बारदाने की कोई समस्या न हो।
स्वास्थ्य व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण पर चर्चा करते हुए स्वास्थ्य विभाग को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कार्य हेतु कर्मचारी की व्यवस्था और सभी अस्पतालों में आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई और खेल मैदान, बाजार स्थल और देवगुड़ी के ऊपर से गुजरने वाले बिजली तारों को हटाने तथा लो वोल्टेज की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिले में सड़कों के विस्तार एवं मरम्मत, खेल एवं युवा विकास के लिए युवाओं के लिए खेल सुविधाओं के विस्तार और उनके भविष्य को संवारने सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में डीएमएफ की राशि से प्रस्तावित कार्य योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में डीएफओ आर के जागड़े जिला पंचायत के सीईओ श्री अविनाश भोई एडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।