रायपुर । राजधानी में आज से श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत हो चुकी है. रायपुर के जैनम मानस भवन में आज से भगवताचार्य रमेश ओझा की दिव्य एवं भव्य श्...
रायपुर। राजधानी में आज से श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत हो चुकी है. रायपुर के जैनम मानस भवन में आज से भगवताचार्य रमेश ओझा की दिव्य एवं भव्य श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन मिरानी ग्रुप द्वारा किया जा रहा है, जिसके पहले दिन आज भव्य शोभा यात्रा निकाली गई.
शोभा यात्रा में भगवताचार्य रमेश ओझा, सौम्य दीक्षित, गोस्वामी 108, मगन राजगुरु, पूज्य बापजी गुरु और सकल गुजराती समाज के 500 से अधिक लोगों ने भाग लिया. नागपुर से आए नासिक ढोल, बग्गी, कार और फूलों की बरसात के साथ शोभा यात्रा निकाली गई. इसके अलावा अयोध्या धाम से भी साधु-संत यात्रा में शामिल होने पहुंचे.
प्रख्यात भागवताचार्य रमेश भाई ओझा अपनी मुख्य पोथी के साथ 11 पोथियों के संग आज शाम 4 से 7:30 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा कहेंगे. 2 जनवरी से प्रारंभ भगवताचार्य रमेश ओझा का दिव्य एवं भव्य श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 8 जनवरी को संपन्न होगा.
आयोजन सदस्य प्रगति तुषार मिरानी ने बताया कि श्रीमद्भागवत ज्ञान कथा का आयोजन किया जा रहा है. विश्विख्यात रमेश भाई ओझा द्वारा श्रीमद्भागवत ज्ञान कथा किया जा रहा है. आज शोभा यात्रा से भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह की शुरुआत हुई है.
वहीं चिराग मिरानी ने बताया कि आज कथा का प्रथम दिन है. शाम 4:30 बजे से श्रीमद्भागवत कथा शुरू होगी.