अहिवारा,दुर्ग. असल बात news. भाजपा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नटवर ताम्रकार और पार्षद पद के प्रत्याशियों ने रैली निकाल कर जमकर शक्ति प्र...
अहिवारा,दुर्ग.
असल बात news.
भाजपा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नटवर ताम्रकार और पार्षद पद के प्रत्याशियों ने रैली निकाल कर जमकर शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपना अपना नामांकन दाखिल किया. रेलवे पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश पांडेय विशेष रूप से शामिल हुए. इस दौरान कार्यकर्ताओ में जबरदस्त जोश और उत्साह नजर आया. राकेश पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा की प्रदेश की सरकार महिलाओं युवाओं, मजदूरों के साथ प्रत्येक वर्ग के लिए विकास का काम कर रही हैं और यही बात उसे आम लोगों से सीधे जोड़ती है.
नामांकन जमा करने हेतू भाजपा की यहां विशाल रैली निकली. नामांकन रैली संतोषी मंदिर वार्ड क्रमांक 01 से प्रारंभ होकर टाउनशिप होते हुए वार्ड क्रमांक 15 बानबरद पहुंची जहां पर आम सभा का आयोजन किया गया उक्त आमसभा को अहिवारा विधायक राजमंत डोमन लाल कोर्सेवाड़ा,भिलाई जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश पांडेय ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रवि शंकर सिंह इत्यादि ने संबंधित किया.
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सतीश साहू, दिलीप पटेल विधायक प्रतिनिधि,युवा मोर्चा महामंत्री उपकर चंद्राकर, प्रेम सागर चतुर्वेदी जिला पंचायत विधायक प्रतिनिधि, भिलाई जिला महामंत्री प्रेमलाल साहू, भिलाई जिला महामंत्री विजेंद्र सिंह, जामुल नगर पालिका अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर, घनश्याम साहू जेवरा सिरसा मंडल अध्यक्ष, कुमन साहू मुरमुंदा मंडल अध्यक्ष,राम जी निर्मलकर अहिवारा मंडल अध्यक्ष, ए गौरीशंकर भिलाई तीन चरोदा मंडल अध्यक्ष, निवर्तमान अहिवारा मंडल अध्यक्ष लीमन साहू,नटवर ताम्रकार अध्यक्ष प्रत्याशी एवं 15 वार्ड के अधिकृत प्रत्याशी उपस्थिति थे.
रैली के बाद बाद भाजपा के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं प्रत्याशी चतुर्भुज विष्णु मंदिर गए जहां से तहसील कार्यालय अहिवारा पहुंचकर नामांकन फार्म जमा किया गया.