असल बात न्युज पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग ने ली बालोद में विशेष अपराध समीक्षा बैठक ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा बालक/बालिका...
असल बात न्युज
पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग ने ली बालोद में विशेष अपराध समीक्षा बैठक
ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा बालक/बालिकाओं की पता तलाश दस्तयाबी हेतु ऑपरेशन मुस्कान तेज करने जोर दिया गया
सशक्त एप के माध्यम से लावारिश वाहन एवं चोरी के वाहनों की खोजबीन करने हेतु पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को उक्त ऐप का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने दिए निर्देश
वित्तीय धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों के जमीन संपत्ति और बैंक खाते को जप्त करने हेतु दिए निर्देश
पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज, रामगोपाल गर्ग की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक बालोद श्री एस. आर. भगत सहित सभी राजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न प्राथमिकताओं और मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
लंबित प्रकरणों का निराकरण:
लंबित चालान और मर्ग से संबंधित प्रकरणों को क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर में सूचीबद्ध कर त्वरित निराकरण करने व अनावश्यक देरी न करने दिए निर्देश।
टारगेट बेस समाधान:
लंबित प्रकरणों का निराकरण तय समय सीमा के भीतर लक्ष्य आधारित तरीके से करने की योजना बनाई गई।
बेल जंप प्रकरण:
बेल जंप मामलों में आरोपियों की पहचान और उन्हें न्यायिक प्रक्रिया में वापस लाने हेतु ठोस कदम उठाने सभी अधिकारियों को निर्देशित किए।
ऑपरेशन मुस्कान:
गुमशुदा बालकों/बालिकाओं को खोजने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान को और तेज करने के निर्देश दिए गए।
लावारिस वाहन चेकिंग:
लावारिस वाहनों की पहचान और कार्रवाई के लिए सशक्त एप के माध्यम से डेटा चेक करने का अभियान तेज किया जाएगा।
पुलिस का प्रभाव:
यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया कि अपराधियों में पुलिस का भय हमेशा बना रहे
नशा विरोधी अभियान:
नशे के सौदागरों की संपत्तियों की जांच और जब्ती के लिए सक्रिय अभियान चलाने के निर्देश दिए
ई-साक्ष्य एप का उपयोग:
ई-साक्ष्य एप के व्यापक और प्रभावी उपयोग पर बल दिया गया
पशु क्रूरता के प्रकरणों में जप्त वाहनों को राजसात की कार्यवाही करने निर्देशित किए
NDPS के मामलों में नकेल कसने चैनल को पकड़ने माल कहां से आ रही है, कहां जाएगी उसके तह तक जाकर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किए। इसके अलावा अन्य महत्व्पूर्ण बिन्दुओं पर भी चर्चा की गई।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करना और जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता से हल करना था। श्री गर्ग ने सभी अधिकारियों को कर्तव्यनिष्ठा और तत्परता से कार्य करने का संदेश दिया।
उक्त बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर, अति. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी, एसडीओपी देवांश सिंह राठौर, सीएसपी राजहरा डॉ. चित्रा वर्मा, डीएसपी बोनीफास एक्का, समेत समस्त थाना प्रभारी एवं ऑफिस स्टाफ उपस्थित थे।