Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


दुर्ग को एक नहीं पहचान दिलाकर स्वच्छ और विकसित बनाएंगे-अलका बाघमार, भाजपा प्रत्याशी अलका बाघमार का जनसंपर्क शुरू

दुर्ग,असल बात भारतीय जनता पार्टी के महापौर पद के प्रत्याशी अलका बाघमार का जनसंपर्क इंदिरा मार्केट के पास स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा अ...

Also Read

दुर्ग,असल बात



भारतीय जनता पार्टी के महापौर पद के प्रत्याशी अलका बाघमार का जनसंपर्क इंदिरा मार्केट के पास स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात प्रारंभ हुई इस दौरान प्रमुख रूप से दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव उपस्थित रहे पूजा अर्चना के पश्चात जनसंपर्क कार्यक्रम  वार्ड 30 तमेर पारा ,वार्ड से निकलकर आम जनमानस से जनसंपर्क करते हुए  आपापुरा वार्ड 31 से होते हूए ब्राह्मण पारा वार्ड नंबर 32,दोपहर 3:00 से शिवपारा वार्ड नंबर 34,वार्ड नंबर 35 बाबा रामदेव वार्ड, गंजपारा वार्ड नंबर 36 में पहुंचकर संपन्न हुई इस दौरान आम जनमानस में कहीं तिलक लगाकर आरती उतार कर और कहीं पर पुष्प गुच्छ भेंट कर उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया

   इस अवसर पर दुर्ग शहर महापौर विधानसभा प्रत्याशी अल्का बाघमार ने कहा कि महापौर चुनाव लड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह तैयार है और दुर्ग शहर की जनता भी कांग्रेस के कुशासन से निकलने को भी बेताब है नगर निगम में पूर्व में पार्षद रह चुकी हूं और मुझे नगर निगम क्षेत्र में काम करने का भी अनुभव प्राप्त है और इस अनुभव का इस्तेमाल में नगर निगम में महापौर के पद पर जीत कर आने के पश्चात  करूंगी भारतीय जनता पार्टी दुर्ग शहर में प्रत्येक वार्ड में चुन चुनकर कर्मठ और योग्य ऊर्जावान प्रत्याशियों को उतारा है उन्हें भी आप सभी अपना मत रूपी सुभ आशीष प्रदान करें

श्रीमती बाघमार ने आगे कहा कि जिस मनसा के अनुरूप दुर्ग शहर की जनता ने कांग्रेस पार्टी को पिछले बार नगरी निकाय के चुनाव में दुर्ग में महापौर के साथ-साथ पार्षदों की संख्या दी थी कुछ ही दिनों के पश्चात आम जनमानस की मंशा पर कुठराघात हो गया मेरा एक विजन है मैं दुर्ग शहर को जीत के आने के पश्चात सुंदर सुव्यवस्थित बनाऊंगी और यह सब आप ही के सहयोग से  संभव हो पाएगा |

  जनसंपर्क के दौरान मुख्य रूप से पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर,  कांतिलाल बोथरा, चैनसुख भट्टड, मनोज सोनी, विनायक ताम्रकार, बानी सोनी ,गायत्री वर्मा, विद्या नामदेव, विनीत ताम्रकार, कुमुद बघेल,  सहित वार्डों के प्रत्याशी श्याम शर्मा, हर्षिका संभव जैन ,जितेंद्र महोबिया, कमल देवांगन, कुलेश्वर साहू ,पूनम दीपक यादव उपस्थित   रहे |

असल बात,न्यूज