Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


मतदान दल पूरी गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करें और प्रत्येक बिंदु को समझने का प्रयास करें-कलेक्टर गोपाल वर्मा, कलेक्टर गोपाल वर्मा ने स्वामी करपात्री जी स्कूल में मतदान दलों के प्रथम प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण किया

कवर्धा,असल बात त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 के लिए मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण आयोजित कवर्धा, त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाच...

Also Read

कवर्धा,असल बात



त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 के लिए मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण आयोजित

कवर्धा, त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 के लिए मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण आज स्वामी करपात्री जी स्कूल में आयोजित किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा ने आज स्वामी करपात्री जी स्कूल में चल रहे मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण निरीक्षण किया। कलेक्टर ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारियों से प्रशिक्षण के संबंध में उनकी समझ और प्रश्नों के बारे में भी जानकारी ली। कलेक्टर के साथ जिला पंचायत सीईओं श्री अजय कुमार त्रिपाठी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री गीता रायस्त सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने मतदान दलों से कहा कि वे पूरी गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करें और प्रत्येक बिंदु को समझने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि यदि कहीं कोई समस्या हो, तो मास्टर ट्रेनर से बेझिजक पूछें और सभी बिंदुओं को पूरी तरह से समझें। उन्होंने निर्वाचन कार्य की महत्वपूर्णता पर जोर दिया और सभी अधिकारियों से राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि निर्वाचन कार्य केवल एक सरकारी कर्तव्य नहीं, बल्कि लोकतंत्र की प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसमें हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। मतदान और मतगणना के समय आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया में सम्मिलित सभी अधिकारियों को सही दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करना और उन्हें उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना, ताकि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निष्पक्ष और सफलतापूर्वक संपन्न हो सकें।

उल्लेखनीय है कि त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 के लिए मतदान दलों का प्रशिक्षण 31 जनवरी 2025, द्वितीय प्रशिक्षण  07 फरवरी 2025 एवं 08 फरवरी 2025 तथा तृतीय प्रशिक्षण 12 फरवरी 2025 एवं 13 फरवरी 2024 को 02 पाली में सुबह 10 बजे से 1 बजे एवं दोपहर 2 बजे से 5 बजे उनके समक्ष दर्शित जनपद पंचायत मुख्यालय में रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा निर्धारित शासकीय संस्थाओं में दिया जाएगा।

असल बात,न्यूज