दुर्ग,असल बात खालसा महाविद्यालय में समान अवसर प्रकोष्ठ द्वारा भारतीय परिवेश में किन्नर समाज की दशा एवं दिशा विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन...
दुर्ग,असल बात
खालसा महाविद्यालय में समान अवसर प्रकोष्ठ द्वारा भारतीय परिवेश में किन्नर समाज की दशा एवं दिशा विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया जहां वक्ता के रूप में शासकीय नवीन महाविद्यालय नागपुरा, दुर्ग के अतिथि सहायक प्राध्यापक डॉ ए.शशांक राव उपस्थित रहे। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुनीता बोकडे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए किन्नर समुदाय के सामाजिक पहलूओं को साझा किया। अतिथि वक्ता के रूप में उपस्थित डॉ. शशांक ने किन्नर और थर्ड जेंडर के अंतर को समझाते हुए समाज में थर्ड जेंडर की स्थिति, समस्या एवं स्वीकार्यता को विस्तार से बताया। विद्यार्थियों ने रुचि दिखाते हुए व्याख्यान को गंभीरता से सुना व्याख्यान के अंत में प्रशिक्षकों ने जिज्ञासा वश प्रश्न पूछे, विषय विशेषज्ञ ने उनके शंकाओं का समाधान किया । इस प्रकार का संवेदनशील व्याख्यान भावी शिक्षकों के लिए अत्यंत रोचक एवं ज्ञानवर्धक रहा, जिसकी प्रशंसा करते हुए कॉलेज के डायरेक्टर सरदार गुलबीर सिंह भाटिया एवं सरदार हरमीत सिंह भाटिया थर्ड जेंडर को समाज का अहम हिस्सा बताया । व्याख्यान का सम्पूर्ण संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ मनीषा वर्मा (सहायक प्राध्यापक) द्वारा किया गया। व्याख्यान में सभी प्राध्यापको ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।
असल बात