दुर्ग, भिलाई. असल बात news . भिलाई जिला अध्यक्ष के लिए हमने जो संभावित नाम बताए थे उसमें से पुरुषोत्तम देवांगन का नाम घोषित कर लिया गया ह...
दुर्ग, भिलाई.
असल बात news.
भिलाई जिला अध्यक्ष के लिए हमने जो संभावित नाम बताए थे उसमें से पुरुषोत्तम देवांगन का नाम घोषित कर लिया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी गौरी शंकर अग्रवाल ने दिल्ली से जो नाम आया था उसके अनुसार पुरुषोत्तम देवांगन की जिला अध्यक्ष पद के लिए घोषणा कर दी गई है. जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा होने के बाद यहां जमकर खुशियां मनाई जा रही है पटाखे फोड़े जा रहे हैं.
भिलाई में जिला भाजपा अध्यक्ष के चुनाव के लिए.. जिला निर्वाचन अधिकारी गौरी शंकर अग्रवाल और पर्यवेक्षक पहुंच गए हैं पार्टी कार्यालय..... कार्यकर्ताओं में दिख रहा है भारी उत्साह.. पार्टी का पूरा हाल कार्यकर्ताओं की भीड़ से, खचाखच भरा है.... यहां प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन के संभाग प्रभारी भूपेंद्र सिंह सवन्नी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय, विधायक डोमन लाल कोर्सेवाडा, पूर्व विधायक सांवला राम डाहरे, संगठन प्रभारी संदीप शर्मा रेख राम बंछोर, नगर पंचायत अहिवारा के अध्यक्ष नटवर ताम्रकार पूर्व अध्यक्ष रवि शंकर सिंह भी है उपस्थित. चुनाव अधिकारी गौरी शंकर अग्रवाल जी, कुछ देर में करने वाले हैं जिला अध्यक्ष की घोषणा..
असल बात news 🚩