Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के हितग्राहियों को चाबियां वितरित, सांसद विजय बघेल ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का दृढ़ संकल्प है कि सब के सर पर छत होगा

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के हितग्राहियों को चाबियां वितरित, सांसद विजय बघेल ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का दृढ़ संकल्प है कि सब...

Also Read




प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के हितग्राहियों को चाबियां वितरित, सांसद विजय बघेल ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का दृढ़ संकल्प है कि सब के सर पर छत होगा 

 भिलाई.

असल बात न्यूज़.  

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत निर्मित आवासों के हितग्राहियों को उनके आवास की आज यहां एक समारोह में चाबियां सौंपी गई. मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर आयोजित इस समारोह में योजना के लगभग 358 हितग्राहियों को चाबियां सोपी गई. कार्यक्रम में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर हितग्राहियों को चाबियां सौंपी.इस अवसर पर बोलते हुए सांसद विजय बघेल ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने  देश के 140 करोड लोगों को अपना परिवार माना है और उन्होंने संकल्प किया है कि परिवार के किसी भी को किसी चीज की कमी नहीं होने दी जाएगी. इसी कड़ी में सभी को आवास उपलब्ध कराने की योजना के तहत यह आवास वितरित किया जा रहा है. 

सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि देश में आज भी करोड़ों लोगों के पास आवास नहीं है. ऐसे लोग खुले आसमान में रहते हैं. किराए के मकान में रहते हैं. उनके मन में भी सपना होता है कि उनका एक घर हो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मोदी जी ने इन भावनाओं को समझा है और सभी को छत प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गई है. दुर्ग जिले में भी इस योजना पर तेजी से काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि आज कुछ लोगों को इन मकानों का अधिकार दिया जा रहा है लेकिन जो सभी चिन्हित नाम है उन्हें भी आगे चलकर अपने आवास का अधिकार मिलेगा.

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का यह मकान यहां खमरिया क्षेत्र में बना है. यहां से सिर्फ 2 किलोमीटर की दूरी पर अस्पताल, शिक्षा के केंद्र तथा बाजार जैसी महत्वपूर्ण सुविधा उपलब्ध है. इसमें से कुछ मकान बन गए हैं और कुछ पूर्णता की ओर है इनका बाजार मूल्य लगभग 12 लाख रुपए के आसपास बताया जा रहा है. 

कार्यक्रम में नगर निगम के महापौर नीरज पाल,वार्ड पार्षद संदीप निरंकारी,भोजराज सिन्हा,सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह महेश वर्मा, संतोष मौर्य, आयुक्त राजीव पांडेय सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. अतिथियों ने आवास परिसर में फलदार और छायादार पौधों  का रोपण भी किया.